Home Photo Gallery Omg Know About 5 Most Weirdest Schools In The World Where Studying In A Strange Way

ये हैं दुनिया के 5 सबसे अनोखे स्कूल, अजीबोगरीब तरीके से होती है यहां पढ़ाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Tue, 25 May 2021 01:05 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
विज्ञापन

विस्तार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर पड़ा है। संक्रमण की चेन को तोड़ने लिए विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। वैसे पढ़ाई और स्कूल का नाम सुनते ही मन में कई तरह के सवाल दौड़ने लगते हैं, जैसे - पढ़ने का दबाव, किताबों से भरा बैग वगैरह... वगैरह...। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दुनिया के कुछ अनोखे स्कूल के बारे में बताएंगे, जहां बेहद अनोखे तरह से पढ़ाई होती है।

द कार्पे डियम स्कूल
ओहिओ में स्थित इस स्कूल में क्लासरूम की जगह करीब 300 क्यूबिकल हैं, जो बिल्कुल एक ऑफिस की तरह दिखते हैं। इस स्कूल का यह मानना है कि हर किसी को अपने स्तर पर चीजें सीखनी चाहिए। हालांकि, बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो इंस्ट्रक्टर तुरंत आकर उनकी मदद कर देते हैं।

मकोको फ्लोटिंग स्कूल
आपने ऐसी कई जगहों के बारे में देखा या सुना होगा, जहां स्कूल या तो है ही नहीं या फिर इतना दूर है कि बच्चे पढ़ने ही नहीं जा पाते हैं। लेकिन नाइजीरिया में एक ऐसा स्कूल है, जो पानी पर तैरता रहता है। इसमें एक बार में 100 बच्चे पढ़ाई करते हैं। यह स्कूल पानी के घटते-बढ़ते जल स्तर पर भी आराम से टिका रहता है और खराब मौसम भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाता है।

द स्कूल ऑफ सिलिकॉन वैली
यह स्कूल पढ़ाई के परंपरागत तरीकों के बिल्कुल खिलाफ है। इस विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के लिए उच्च स्तर की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर बच्चों को आई पैड, थ्री-डी मॉडलिंग और संगीत की मदद से पढ़ाया जाता है।

झोंगडोंग: द केव स्कूल
चीन का यह स्कूल करीब 186 छात्रों को शिक्षा देता था और इसमें 8 शिक्षक पढ़ाते थे। दरअसल, यह स्कूल एक प्राकृतिक गुफा के अंदर था, जिसे साल 1984 में खोजा गया था। यहां पर ऐसे बच्चों को शिक्षा दी जाती थी, जो स्कूल नहीं जा सकते हैं। लेकिन साल 2011 में चीन की सरकार ने इस स्कूल को बंद करवा दिया।

सडबरी स्कूल
अमेरिका में स्थित इस स्कूल में बच्चे खुद से अपना टाइम टेबल बनाते हैं और इसके साथ ही ये भी तय करते हैं कि उन्हें किस दिन क्या पढ़ना है? इतना ही नहीं बच्चों के द्वारा ये भी तय किया जाता है कि न्हें पढ़ाई करने के कौन से तरीके अपनाने हैं और वो खुद को किस तरह से आंकना चाहते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree