आज का जमाना स्मार्टफोन का है और लोग मोबाइल के कैमरे से फोटो के साथ ही वीडियो भी खूब बनाते हैं। अब फोटो खींचना शौक नहीं रह गया है बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुका है। मौका मिला नहीं कि लोग फोटो क्लिक करने में व्यस्त हो जाते हैं। अब बड़ों के साथ ही छोटे बच्चे भी कैमरे चलाने लगे हैं। इसके साथ ही बच्चे कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देते हैं।
अगर कोई बच्चा रो रहा होता है और वो कैमरा देखता है तो उसका चेहरा खुशी के मारे खिलखिलाने लगता है। अब इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची जोर-जोर से रो रही होती है, लेकिन कैमरा देखते ही वो जोर जोर से हंसने लगती है। यह वीडियो काफी खूबसूरत है जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा।