मकान मालिक और किराएदारों के बीच आपने नोक-झोक के काफी काफी किस्से सुने होंगे, इनको लेकर कई बार कहानियां और व्यंग्य भी गढ़े जाते है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई किराएदार जाते-जाते अपने मकान मालिक को 23 लाख का चूना लगा जाए? अगर नहीं तो जान लीजिए ऐसी ही एक घटना ब्रिटेन में हुई है।