आपने अक्सर देखा होगा कि जिन लोगों के पास पैसा खूब होता है उनके शौक भी बड़े निराले होते है, वैसे अगर देखा जाए तो 'पैसा हाथों का मैल है' ये कहावत इन लोगों पर बिल्कुल सटीक बैठती है। बाजार भी पैसे वालों की आदतों को जानते हैं लिहाजा ऐसा सामान तैयार कर दिया जाता है जिसकी कोई जरूरत नहीं, सिर्फ दिखावा करने के लिए इंसान ये सब खरीदता है। तो आइए आपको बताते हैं कि बाजार में मौजूद ऐसे सामान, जिनको देखने के बाद आम आदमी को महसूस होगा कि अगर हमारे पास ढेर सारे पैसे होते तो भी हम इन चीजों पर बिल्कुल भी खर्च नहीं करते।