शादी चाहे कैसी भी हो, अमीर की हो या मिडिल क्लास की, लेकिन हनीमून पर सबको जाना होता है। आज के समय में शादी के बाद हनीमून एक जरूरी यात्रा बन गई है जिसे हर कपल करना चाहता है, लेकिन क्या हो अगर किसी की ये यात्रा अंतिम यात्रा बन जाए तो? सुनकर ही डर लगता है न! लेकिन ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड के एक पर्यटक के साथ हुआ वो रियूनियन द्वीप पर अपना हनीमून मनाने आया लेकिन यह उसका अंतिम सफर बन गया।