आपने वो कहावत जरूर सुनी होगी कि शादी का लड़्डू जो खाए वो पछताए जो ना खाए वो भी पछताए। इसी कहावत को चरितार्थ किया है युगांडा की एक महिला ने.. जिसने रिकॉर्ड तोड़ शादी कर सबके होश उड़ा दिए। युगांडा स्थानीय अखबारों में एक महिला की खबर फ्रंट पेज पर छपी है। इस महिला ने किया ही कुछ ऐसा है कि अखबारवाले फ्रंट पेज पर इन मोहतरमा को जगह देने पर मजबूर हो गए। 36 वर्षीय एन ग्रेस अगुती ने एकसाथ तीन पुरुषों से शादी की है।