Home Photo Gallery Omg Villagers Discover New Desi Jugad For Summer Video Goes Viral

गर्मी से बचने के लिए शख्स ने निकाला कमाल का देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 20 Apr 2021 03:35 PM IST
विज्ञापन
देशी जुगाड़
देशी जुगाड़ - फोटो : @rupin1992
विज्ञापन

विस्तार

भैया गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों में कड़ाके की गर्मी पड़ेगी। इस दौरान कभी किसी की लाइट चली जाएगी, तो कभी किसी का पंखा खराब हो जाएगा। ऐसे में लोग इन्हें ठीक करने के लिए और गर्मी से बचने के लिए कई सारे जुगत लगाएंगे। वैसे आपको तो पता ही होगा कि भारत में जुगाड़ों की कमी नहीं है। इस वजह से इसे जुगाड़ों का देश भी कहा जाता है। लोग कुछ न कुछ देसी जुगाड़ निकाल कर अपनी परेशानी हल कर ही लेते हैं। इस क्रम में गर्मी से बचने के लिए एक देसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
 
वीडियो काफी मजेदार है। वीडियो में गर्मी से बचने के लिए किए गए देसी जुगाड़ को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। इसमें आप देख सकते हैं कि तीन लोग खाट पर बैठ कर आराम से बातें कर रहें हें। वहीं पास में एक डंडे को टी आकार का बना कर जमीन में गाड़ रखा है। डंडे के ऊपर की तरफ दो चादरें लटकी हुईं हैं। नीचे एक गधा, डंंडे से बंधा हुआ है, जो कि गोल-गोल घूम रहा है।  
 
गधे द्वारा गोल-गोल घूमने पर ऊपर डंडे के कोनों पर लटकी दोनों चादरें भी पंखे की तरह घूमने लगती हैं। इससे खाट पर बैठे तीनों लोगों के पास हवा आने लगती है। इस देसी जुगाड़ का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

देखिए वीडियो
 
इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - देसी उपाय गर्मी से बचने का..पड़ोस से।"
 
वीडियो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। अब तक इस वीडियो को 7 हजार से भी ज्यादा बार देखा जो चुका है। वहीं 500 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो पर कई सारे रिट्वीट्स आ रहें हैं। कई सारे लोग वीडियो को देखने बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहें हें। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा - "बहुत ही सुन्दर यह इंडिया है यहां कुछ भी हो सकता है।" 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree