ऑफिस में हैं तो फोन पर नजर, घर पर हैं तब भी आधे से अधिक समय हाथ में फोन, चार लोगों के बीच बैठे हैं तो वहां भी फोन, रास्ते में हैं या गाड़ी चला रहे हैं उस समय भी फोन, हालत तो ये है कि विश्व में 15 करोड़ लोग इंसोम्निया यानी नींद ना आने से परेशान हैं जिसकी बड़ी वजह भी फोन ही है। जरा सोचिए फोन ने आपको किस तरह जकड़ रखा है कि काम आने का जरिया कम बल्कि बीमारी का केंद्र ज्यादा बनता जा रहा है। हाल ही में 'अमर उजाला' ने फोन से संबंधित एक बड़े ही रोचक शोध पर वीडियो बनाया जिसे करीब 74 लाख लोगों ने देखा। इस वीडियो के बारे में जानकर आपको आश्चर्य तो होगा साथ ही इस पर आए कमेंट पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।