इंसान को भले ही भगवान ने अक्ल की चाबी दी हो, लेकिन उसका सही इस्तेमाल करना अभी तक इंसान को नहीं आया,तभी तो इंसान महज 2 साल की उम्र में बोलना सीख जाता है पर कहां क्या बोलना है उसे सीखने में सारी उम्र लग जाती है, लेकिन वहीं जानवरों को भगवान केवल वफादारी का ही गुण दिया है लेकिन इसकी समझदारी अच्छे-अच्छों का दिल जीत लेती है। इन दिनों जानवरों की समझ का एक बड़ा उदाहरण सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखकर शआयद आपकी अक्ल पर पड़ा ताला खुल जाए।