Home Satire Bihar Panchayat Election 2021 Manifesto Of The Future Mukhiya Competition Among People To Come To The Village

आज की फिरकी: बिहार में मुखिया उम्मीदवार का वादा, शहर गए लोगों में गांव आने की मची होड़

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Mon, 13 Sep 2021 05:04 PM IST
विज्ञापन
बिहार में मुखिया उम्मीदवार का वादा
बिहार में मुखिया उम्मीदवार का वादा - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार


बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। पहले दौर का नामांकन भी हो चुका है। इस बार प्रदेश में कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं जो अपनी जीत के लिए अजीबोगरीब वादे कर रहे हैं। चुनाव में सभी राजनेता वादे करते हैं, लेकिन बिहार में मुखिया प्रत्याशी ऐसे-ऐसे वादे कर रहे हैं जिसके बारे में जानकर अपना सिर पकड़ लेंगे। 
 
सोशल मीडिया पर कई ऐसे अजीबोगरीब लुभावने वादों के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक मुखिया के उम्मीदवार का पोस्टर वायरल हुआ है। इस पोस्टर को पढ़कर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। यूजर्स पोस्टर को जमकर शेयर कर रहे हैं। 

पंचायत चुनाव आते ही उम्मीदवार वादों का मक्खन लेकर घूमन लगे हैं जिसे देखो वही बांट रहा है। कोई मोबाइल दे रहा तो कोई लैपटॉप। कोई पांच रुपए में भरपेट भोजन देने की बात कर रहा, तो कोई सस्ते मकान देने का वादा। कसम से मुखिया प्रत्याशी इतना वादा कर रहे हैं कि जनता रखेगी कहां। नहीं विश्वास हो रहा है, तो खुद ही पढ़ लीजिए एक पत्याशी का वादा। 


उम्मीदवार ने घोषणा पत्र में कहा है कि प्रधान बनते ही पूरे गांव को सरकारी नौकरी। गांव में हवाई अड्डे की सुविधा। सभी सिंगल युवाओं को अपाचे बाइक। लड़कियों के लिए फ्री ब्यूटी पार्लर एवं एक सिलाई मशीन की व्यवस्था। नल-जल योजना में पानी की जगह दूध का सप्लाई किया जाएगा। बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन एक-एक पैकेट तंबाकू एवं बीड़ी का व्यवस्था। रोडों के साथ-साथ खेतों में टाइल्स लगाकर शहरीकरण करना। 


अब इन वादों को पढ़ने के बाद किशोर कुमार का गाया गाना गाने का मन कर रहा है वादा तेरा वादा। तेरे वादे पे मारा गया .. बंदा मै सीधा साधा….. वादा तेरा वादा। अब गांवों वालों में खुशी है कि यह सारी सुविधाएं मिलेंगी। अब कमाने के लिए दिल्ली-मुंबई और दूसरे शहरों में गए लोगों में गांव आने की होड़ मच गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree