Home Satire Donald Trump Visit Sabarmati Ashram Tried To Spin Charkha

मेलानिया को देख बढ़े चरखे के तेवर, मिन्नतों के बाद चलने को हुआ राजी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Mon, 24 Feb 2020 05:27 PM IST
विज्ञापन
मेलानिया को नखरे दिखाते चरखा भाईसाहब
मेलानिया को नखरे दिखाते चरखा भाईसाहब - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत पहुंच चुके हैं। अहमदाबाद पहुंच कर डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने चरखा देखा और भौचक्के रह गए। डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं उनकी पत्नी मेलानिया भी चरखे की फैन हो गई लेकिन चरखे के भाव तो पहले से ही बढ़े हुए थे उसे अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी बीवी जो छूने वाले थे। दोनों ने बड़ी शिद्दत से चरखा चलाने की कोशिश तो की लेकिन चरखा जनाब ने भी अपने तेवर दिखा दिए। 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर ट्रंप का स्वागत किया। बाद में सभी गणमान्य व्यक्ति साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरखा चलाया। हालांकि दोनों ने खुद चरखा चलाने की कोशिश की लेकिन चरखा नहीं चला।
चरखे की ये शरारत देख मोदी समझ गए कि ये देसी हाथों की ही बात सुनेगा इसलिए प्रधानमंत्री ने आश्रम के लोगों को उनकी मदद के लिए बुलाया। लता बेन चरखा चला रही थीं और मेलानिया हैरत भरी नजरों से उस चरखे को चलते हुए देख रही थीं। 
मेलानिया से रहा नहीं गया और पूछ ही डाला कि क्या ऐसे ही रुई से धागा बनता है?चरखा तो मन ही मन मुस्कुराया लेकिन बेचारा गूंगा था ना तो अपनी तारीफ कर नहीं पाया लिहाजा लता बेन ने ही चरखे की तारीफ में दो-तीन कसीदे पढ़ दिए। 
अब मेलानिया को पता चल गया है कि आखिर रुई से धागा कैसे बनता है। लेकिन जनाब ये चरखा आम नहीं है प्रधानमंत्री मोदी इस चरखे की आवभगत अक्सर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों से करवाते रहते हैं लेकिन इस बार मामला अमेरिका की फर्स्ट लेडी से जुडा़ था तो अब चरखा जी यहां भी ना तेवर दिखाते तो कहां दिखाते। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree