सोने के दाम में लगातार इजाफा होता जा रहा है और इजाफे से अब आम जनता त्रस्त नजर आ रही है। लोगों के पास नौकरियां नहीं है, एक-एक पैसे के लिए लोग मोहताज हो रहे हैं लेकिन यह सोना है कि अपने भाव बढ़ाते जा रहा है। चांदी ने भी सोने की देखा-देखी अपने भाव बढ़ाए थे लेकिन जनता की हालत देख उसे अब तरस आ गया है।
चडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत गुरुवार को एक नए रिकॉर्ड के साथ 502 रुपये बढ़कर 51,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। चांदी की बात करें, तो चांदी की कीमत में आज 69 रुपये की गिरावट आई और यह 62,760 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
सोने की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी का एक कारण भारत और चीन के बीच हुए मतभेद को भी बताया जा रहा है। लेकिन कारण जो भी हो सोना अब धीरे-धीरे लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है वो समय दूर नहीं जब लोग शादियों में सोने का पानी चढ़े गहने पहना करेंगे।
जो लोग कल तक बप्पी लहरी बन कर घूमा करते थे आज उन्होंने अपनी सारे गहनों को बक्से में छिपा कर रख दिया है। उन्हें डर है कि कहीं लोग उनके इस खजाने पर नजर ना लगा दें या फिर आयकर विभाग उनके घर में छापा ना मार दे।
आगे पढ़ें
सोने के दाम में लगातार इजाफा होता जा रहा है और इजाफे से अब आम जनता त्रस्त नजर आ रही है। लोगों के पास नौकरियां नहीं है, एक-एक पैसे के लिए लोग मोहताज हो रहे हैं लेकिन यह सोना है कि अपने भाव बढ़ाते जा रहा है।