वैसे तो इन दिनों देश में कई चीजों की कीमत आसमान छू रही है, लेकिन दो चीजें ऐसी हैं जिसकी चर्चा का स्वाद हर जुबान चख रही है। पहला प्याज और दूसरा सोना। दोनों जबरदस्त भाव खाए बैठे हैं और आम आदमी से तो दूरी बनाकर बैठे हैं।
प्याज तो औकात से बाहर होकर भाव खा रही है, वहीं सोने के दाम पंख लगाकर आसमान में उड़े जा रहे हैं। कहने का मतलब ये है कि इनके दाम इतने ऊंचे हो चुके है कि आम आदमी की हैसियत नहीं है कि इसे खरीद सके। वहीं मार्केट में एक खबर खूब बिक रही है।
सरकार सस्ता सोना बेच रही है। सरकार ने जनता-जर्नादन को सस्ता सोना खरीदने का मौका दिया है। भइया वैसे भी शादी का सीजन चल रहा है तो सरकार ने सोचा क्यों न जनता को ये ऑफर देकर अपना गुणगान करवा ले।
सरकार ने सोना खरीदने वालों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना लॉच की है, इसके तहत आप बाजार मूल्य से काफी सस्ता सोना खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट मिलेगी।
इस ऑफर को सुनकर आपका मन तो बड़ा खुश हो गया होगा न! लेकिन सरकार ने आपकी सपनों की गाड़ी पर ब्रेक लगाने के स्पीड ब्रेकर भी बनाए हैं। इस ऑफर के भीतर आप ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोने के ही बॉन्ड खरीद सकते है।
भई हमारी गरीब की जनता की सरकार से यही विनती है कि जैसे सस्ता सोना बेचा जा रहा है वैसे ही सस्ती प्याज की भी कोई स्कीम हम गरीब जनता के सामने उछाल दो ताकि मन का भोजन खाकर अपना भी रात का सोना सुकून से हो जाए।
आगे पढ़ें