कहते हैं कि लोग प्यार में हद पार कर जाते हैं। लेकिन जब आपकी प्रेम के प्रति ये दीवानगी घर को ही खाक कर दे तो? एक ब्रिटिश व्यक्ति ने अपने प्रेमिका को प्रपोज करने के खूब मशक्कत की ताकि प्रपोजल का लम्हा रोमांटिक और यादगार बन सके। लेकिन वो लम्हा रोमांटिक तो नहीं लेकिन यादगार जरूर बन गया।
ब्रिटिश व्यक्ति, जिसका नाम नहीं लिया गया है, उसने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का प्लान बनाया। प्रपोज करने के लिए उसने घर में सैकड़ों मोमबत्तियां जलाईं। टी लाइट्स लगाई, बहुत सारे गुब्बारे लगाए और गिलास में वाइन डाली, लेकिन प्लान पूरी तरह से चौपट हो गया। जब वो अपनी पार्टनर को लेकर आया तो घर में आग लग चुकी थी।
साउथ यॉर्कशायर फायर एंड रेस्क्यू के अनुसार, जैसे ही शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को लेने गया, जो इस रोमेंटिक मोमेंट के लिए तैयार हो रही थी। आते ही देखा कि घर में आग लगी हुई है। उसने टी लाइट्स और मोमबत्तियों को दूर नहीं रखा था, जिसके कारण आग लगी।
अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर दृश्य की तस्वीरें साझा कीं, लिखा: "इन तस्वीरों को बारीकी से देखें। आपको बहुत सारी जली हुई टी लाइट्स दिखेंगी।
आगे पढ़ें
कहते हैं कि लोग प्यार में हद पार कर जाते हैं। लेकिन जब आपकी प्रेम के प्रति ये दीवानगी घर को ही खाक कर दे तो? एक ब्रिटिश व्यक्ति ने अपने प्रेमिका को प्रपोज करने के खूब मशक्कत की ताकि प्रपोजल का लम्हा रोमांटिक और यादगार बन सके।