Home Satire Satire In Film Industry Questions For Censor Board

सेंसर बोर्ड की कैंची पर बेताल के तीन सवाल

दीपक गिरकर Published by: Pankhuri Singh Updated Fri, 22 Mar 2019 09:38 AM IST
विज्ञापन
satire in film industry questions for censor board
विज्ञापन

विस्तार

राजा विक्रमादित्य ने एक बार फिर बेताल का शव कंधे पर लादा और हमेशा की तरह अपनी राह पर चल पड़े। कुछ समय बाद बेताल ने कहा, “ राजन आज मैं तुम्हें एक किस्सा सुनाता हूं, सुनो। एक राज्य था। उस राज्य के राजा ने दद्दू की नैसर्गिक प्रतिभा को देखते हुए उन्हें सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया। दद्दू कैंची चलाने में काफी प्रवीण थे। जब से दद्दू सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं, तब से बोर्ड फिल्मों को सर्टिफिकेट देने से ज्यादा उन पर कैंची चलाने के लिए मशहूर हो गया है। कैंची की महिमा अपरंपार है।
दद्दू की कैंची के कारण पूरा फिल्म उद्योग और राज्य के सभी कला प्रेमी नाराज हैं।  राजन, फिल्म के सीन बोल्ड हो या न हो लेकिन दद्दू की कैंची काफी बोल्ड है ”थोड़ी देर मौन रहने के बाद बेताल ने अपना मुंह फिर से खोला राजन, “मैं इस किस्से से संबंधित कुछ प्रश्न पूछूंगा, यदि मेरे प्रश्नों के उत्तर तुमने नहीं दिए तो तुम्हारे सिर के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे।
पहला प्रश्न है कि सेंसर बोर्ड हमेशा विवादों के केंद्र में क्यों रहा और सेंसर बोर्ड को कैंची चलाने का अधिकार नहीं है तो सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष दद्दू के हाथ में कैंची कैसे आई? मेरा दूसरा प्रश्न है कि सेंसर बोर्ड फिल्म के दृश्यों में कांट-छांट, कुछ दृश्यों को धुंधला, कुछ शब्दों को म्यूट, गीतों की पंक्तियों में फेरबदल, फिल्म के नाम और संवादों में अहम बदलाव करवा देता है तो टाकीज में फिल्म देखते समय और टाकीज से बाहर निकलने के बाद दर्शक क्या महसूस करते हैं?
मेरा तीसरा प्रश्न है कि आज के समय में इंटरनेट के कारण दुनिया के हर देश की कला का निर्बाध संचार हो रहा है, ऐसे में सेंसर बोर्ड का अब औचित्य नहीं है। क्या अब इसे हटा देना चाहिए? राजा विक्रमादित्य का उत्तर सुनते ही बेताल का शव फिर से उसी पेड़ पर लटक गया। राजा वापस गया और बेताल को लेकर चल दिया।­­­­­ बेताल बोला, “ राजन तुम बहुत हठी हो लेकिन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष दद्दू से अधिक नहीं। ”
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree