Home Satire Satire On Politics Mera Booth Sabse Majboot

मेरा जूता सबसे मजबूत

अंशु प्रधान Published by: Pankhuri Singh Updated Fri, 22 Mar 2019 09:38 AM IST
विज्ञापन
satire on politics mera booth sabse majboot
विज्ञापन

विस्तार

कोई मरे तो कोई मल्हारें गाए! सांसद और विधायक के बीच जूतम पैजार ने एकाएक जूतों के व्यापार में उछाल ला दिया है, लोग पहनने के लिए कम और सांसदों, विधायकों को मारने के लिए जूते खरीदने में जुट गए हैं। वैसे भी सत्ता दल चुनावी माहौल में जूते से जीत का बिगुल बजाकर अपना बूथ सबसे मजबूत करते हुए पाए गए हैं। जूते मारने के भी सबके अपने -अपने स्टाइल हैं। जूता मार राजनीति को देखते हुए  उम्मीद है जूतों के कारोबार में भी चार चांद लग जाएंगे।
अभी लोग आपस में ही एक-दूसरे को जूते मार रहे हैं, फिर वे अपनी पसंद भी बताने लगेंगे की उन्हें फलां जगह इस कंपनी के जूते से पीटा जाए या पिटवाया जाए। इस तरह से एक नए व्यापार का चलन भी बढ़ने की प्रबल संभावना है। लोग जूते मारने वाले हायर करने लगेंगे फिर वे उनकी तरफ से जूते मारा करेंगे। जूते मारने की वैल्यू भी तय  कर दी जाएगी। मसलन 100 रुपये में एक दर्जन या  500 के छह, यह जूते की कंपनी और पिटने वाले कि शख्सियत पर निर्भर करेगा।

आदमी जितना ऊंचे रसूख वाला होगा उसे जूते मारने की बोली बढ़ती चली जाएगी। वैसे चाहे राजनीति हो या आम जिंदगी हमारे समाज में बातों के जूते मारने में सबको पैदाइशी महारत हासिल है। देश की राजनीति में कई बार कई नए तरीके के जूते आते हैं और चल निकलते हैं। कुछ गालीनुमा जूते इतना चले हंै कि देश से विदेश तक इसने ख्याति के झंडे गाड़ दिए फायदा दोनों का ही हुआ, मारने वाले का भी और पिटने वाले का भी। अतः कई पार्टियों ने अपना जूता मारक ब्रांड अम्बेसडर भी नियुक्त कर दिया है।
इसका काम है कि सुबह से शाम तक अपने विरोधियों को जूते लगाते रहना। सुनने में तो यहां तक आया है कि वे इस बार इसी तरह अपना मजबूत होने का दावा ठोकेंगे। तब देश में वे ही कंपनियां रह जाएंगी जो बातों के जूते चलाने में माहिर होंगी । जिन्हें खुद को सत्ता में बनाए रखने के लिए ठगबंधन से भी गुरेज नहीं होगा । मजा यह है कि यहां माल के हिसाब से खरीदार तय किए जाते हैं। जो जितने में बिक जाए उसी को कंपनी खरीदने को आतुर दिखती है। जूते खाने वाले तो इतने तेज होते हैं कि मरे हुए आदमी के भी सबूत मांगते हैं,भाई बताओ हमारा आदमी मरा तो कब मरा और कैसे अब इसे साबित करो, तभी मानेंगे की मौत हुई है।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree