Home Satire Swimming Pool Gift To The People Of Delhi Satire On Delhi Ncr Heavy Rain Strong Winds And Thunder Water Logging

आज की फिरकी: दिल्ली के लोगों को स्विमिंग पूल का तोहफा, अब वाटर पार्क जाने की जरूरत नहीं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 11 Sep 2021 02:55 PM IST
विज्ञापन
लोगों को स्विमिंग पूल का तोहफा
लोगों को स्विमिंग पूल का तोहफा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार


दिल्ली में बारिश ने इस बार 11 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2010 के बाद पहली बार देश की राजधानी में इतनी बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पानी-पानी हो गया है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अभी और बारिश होगी। 

दिल्ली में पानी की कमी की मार झेल रहे लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा कोरोना महामारी की वजह से स्विमिंग पूल भी बंद है। तो अब बारिश ने बहुतों को राहत दी है। अगर बारिश न होती तो मीडिया में यही विचार-विमर्श चल रहा होता कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार कुछ नहीं कर रही है। 

अब तक कुछ एक्सपर्ट टीबी पर यह भी साबित कर चुके होते कि सरकार फेल हो चुकी है, लेकिन बारिश ने जनता और सरकार दोनों को राहत दे दी है। जो स्विमिंग पूल में नहाना चा रहे थे और जो लोग पानी की कमी से परेशान थे। अब एक्सपर्ट का कहना है कि भाई देखो सरकार ने तो अब घर-घर पानी पहुंचा दिया है।


पुष्पा आंटी और रामू काका अपने पड़ोसी के घर पहुंचते हैं और कहते हैं कि अरे भाभी देखो न सरकार ने अब घर के बाहर ही स्विमिंग पूल बनवा दिया है। अब तुमको कहीं जाने का जरूरत भी नहीं और पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा। रामू काका के पड़ोसी चौधरी अंकल सरकारी स्विमिंग पूल में नहाकर आते हैं, तो कहते हैं कि भाई शरीर में खुजली हो रही है। लगता है पानी ठीक नहीं है। 
रामू काका कहते हैं कि क्या तुम कभी वाटरपार्क नहीं हो गए हो? वहां पर स्विमिंग पूल में नहाने के बाद जबरदस्त खुजली होती है। इसीलिए तो वहां नहाने के लिए बाथरूम बने होते हैं। चौधरी अंकल कहते हैं अच्छा-अच्छा हमको मालूम नहीं था।

पुष्पा आंटी कहती हैं कि चौधरी भाई साहब अब तो सरकार को गाली नहीं देंगे। चौधरी अंकल कहते हैं कि अरे पुष्पा भाभी क्या कह रही हो अब क्यों गाली दूंगा। बिजली फ्री, पानी फ्री और अब घर-घर स्विमिंग पूल भी बना दिया है। इतना सबकुछ तो दे रही है सरकार। दिल्ली के बारे में पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि इसे सरकार नहीं कोई ऊपरवाला ही चला रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree