Home Science The Roadmap Of China Manned Mars Mission In 2033 Is Ready

मंगल पर मानव मिशन भेजने के लिए चीन ने किया रोडमैप तैयार, नासा से पहले रख सकता है कदम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 26 Jun 2021 03:51 PM IST
विज्ञापन
मंगल पर मानव मिशन भेजने के लिए चीन ने किया रोडमैप तैयार
मंगल पर मानव मिशन भेजने के लिए चीन ने किया रोडमैप तैयार - फोटो : Pixabay
विज्ञापन

विस्तार

मंगल ग्रह को आने वाले वक्तों में पृथ्वीवासियों के दूसरे घर के रूप में देखा जा रहा है। संभावना ये जताई जा रही है कि आने वाले कुछ 200 से 300 सालों बाद पृथ्वीवासियों को मंगल ग्रह पर बड़े-बड़े बेस तैयार करके बसाया जाएगा। इस कड़ी में मंगल ग्रह की हर एक नब्ज को जानने के लिए दुनिया के तमाम देशों के बीच एक स्पेस रेस लगी हुई है। कई बड़े देश मंगल ग्रह से जुड़ा बेशकीमती डेटा अपने पास एकत्रित कर रहें हैं। मंगल पर पहला मानव मिशन भेजने की तैयारी लंबे समय से नासा और स्पेसएक्स कर रहें हैं। वहीं अब इस मैदान में चाइना ने भी एन्ट्री कर दी है। नासा को पीछे छोड़ते हुए चीन ने मंगल पर मानव मिशन भेजने का रोडमैप तैयार कर लिया है। इसके तहत चीन का एस्ट्रोनॉमर 2033 में मंगल ग्रह पर अपना पहला कदम रखेगा। हाल ही में चीन ने मंगल की सतह पर अपना पहला रोवर भी उतारा था। 
आने वाले दशकों में दुनिया के कई बड़े देशों के बीच एक स्पेस रेस देखने को मिलेगी। हर देश अपना प्रभुत्व चांद और मंगल के बेशकीमती हिस्सों पर जमाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में दुनिया की बड़ी स्पेस एजेंसियां निरंतर चांद और मंगल ग्रह पर रोवर्स को भेज रहीं हैं, ताकि उनसे जुड़े कीमती डेटा को इकट्ठा किया जा सके। वहीं अब रूस और चीन ने भी यह ऐलान कर दिया है कि वह खुद का स्पेस स्टेशन बनाएंगे। इससे भविष्य के अंतरिक्ष मिशन भेजने में उन्हें काफी आसानी होगी। चीन ने मंगल की सतह पर पहले चीनी एस्ट्रोनॉमर को उतारने का रोडमैप भी तैयार कर लिया है।
मंगल पर भेजे जाने वाले इस मानव अभियान की जानकारी चीन के एक प्रमुख रॉकेट निर्माता ने दिया। चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के प्रमुख वांग जियाओजुन ने अपने एक भाषण में इस मिशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में चीन मंगल की सतह पर एक मानव मिशन भेजने की तैयारी में है और मंगल की सतह पर चीन द्वारा एक बेस भी तैयार किया जाएगा। 
ग्लोबल टाइम्स की मानें तो इस मिशन को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में मंगल का तकनीकी अवलोकन होगा। इसमें एंड्रायड्स को पृथ्वी से प्रक्षेपित किया जाएगा। एंड्रायड्स मंगल की सतह से मिट्टी के नमूनों को पृथ्वी पर लाएगा। मिट्टी की जांच के बाद चीनी वैज्ञानिक यह तय करेंगे कि मंगल के कौन से भाग पर मानवों के रहने के लिए बेस तैयार किया जा सकता है।
दूसरे चरण में पृथ्वी से मानव अभियान को मंगल पर भेजा जाएगा और वहां पर बेस बनाने के काम की शुरुआत होगी। इसके बाद तीसरे चरण में बड़े स्तर पर पृथ्वी से मंगल की ओर कार्गो को रवाना किया जाएगा, जिनकी मदद से मंगल पर बेस तैयार होगा। ऐसे में चीन मंगल पर इंसानों को भेजने के लिए नई तकनीक की खोज में जुटा हुआ है। मिशन को कम खर्चीला और आसान बनाने के लिए चीन के वैज्ञानिक लगातार शोध में चुटे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree