Home Social Ahmedabad Municipal Corporation Trying To Hide The Slums

वाह रे सरकार! डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए छिपाई जा रही अहमदाबाद की गरीबी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 14 Feb 2020 10:17 AM IST
विज्ञापन
झोपड़ियों को छिपाने की हो रही कोशिश
झोपड़ियों को छिपाने की हो रही कोशिश - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा करने आ रहे हैं, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। अपने इस दौरे में वो अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे। खैर, उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद का रंग-रोगन जारी है। यही नहीं वहां की झुग्गी-झोपड़ियों का भी विशेष बंदोबस्त किया जा रहा है। 
झुग्गी-झोपड़ियों का बसेरा देश के हर राज्य में होता है, लेकिन अब जब डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद आ ही रहे हैं तो उन झोपड़ियो को छुपाने के लिए कुछ तो करना ही होगा। अहमदाबाद नगर निगम इंदिरा ब्रिज से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली रोड के किनारे बसी झुग्गी-झोपड़ियों के आगे दीवार बना रही है। 
आपको बता दें यह दीवार इसलिए बनाई जा रही है कि ताकि भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ये झुग्गी-झोपड़ियां न दिखें। अपने दो दिनों के भारत दौरे के दौरान ट्रंप अहमदबाद भी जाएंगे। वहीं, अहमदाबाद नगर निगम की मेयर बिजल पटेल का कहना है कि, 'मैंने नहीं देखा। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।'
डोनाल्ड ट्रंप पीएम नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर भारत  में रहेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद भी जाएंगे और वहां एक स्टेडियम में मोदी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं का अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में संयुक्त संबोधन का कार्यक्रम है जिसमें एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है जिसमें केवल 1,00,024 लोगों के बैठने की क्षमता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree