Home Social Five Years Old Kid Drove To Buy Lamborghini

मां से नाराज पांच साल का बच्चा गाड़ी लेकर खरीदने निकल गया लैंबोर्गिनी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 08 May 2020 02:04 PM IST
विज्ञापन
वीडियो से ली गई तस्वीर
वीडियो से ली गई तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अमेरिका के पश्चिमी प्रांत उटाह में एक कार तेजी से दौड़ती हुई दिखी। इस कार ने रफ्तार को पकड़ ही रखी थी लेकिन जिस चाल से ये कार चल रही थी ऐसा लग रहा था मानो मयखाने का सारा मय इसी के अंदर समा गया हो। पुलिस को शक हुआ कि गाड़ी चलाने वाला शख्स नशे में होगा या बीमार होगा। लिहाजा पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और जब वो गाड़ी रुकी तो पुलिसवालों के भी होश उड़ गए।
उटाह की सड़क पर सांप की तरह दौड़ रही गाड़ी को जब पुलिसवालों ने रोका तो पाया कि गाड़ी को एक पांच साल का लड़का चला रहा था। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, यह बच्चा पुलिस का सायरन सुन कर डर गया और फिर उसने गाड़ी रोक दी। स्टीयरिंग व्हील को पांच साल का नन्हा एड्रियन संभाल रहा था। एड्रियन ड्राइविंग सीट के बिल्कुल किनारे बैठा था। इससे उसके पैर ब्रेक और एक्सीलरेटर तक पहुंच रहे थे।
 
दरअसल, एड्रियन ने मां से महंगी कार लैंबोर्गिनी खरीदने की जिद की थी। मां के राजी नहीं होने पर वह नाराज होकर खुद ही एसयूवी लेकर निकल गया। इसकी जेब में सिर्फ 3 डॉलर थे और वो इस तीन डॉलर से 3 करोड़ की कार खरीदना चाहता था। पुलिस ने उसकी बात सुनकर उसकी तलाश ली तो उसकी जेब में सिर्फ $3 (करीब 225 रुपये) निकले। उटाह की स्थानीय हाईवे पुसिल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।
कार लेकर निकले इस बच्चे ने खुद को या किसी और को जख्मी नहीं किया। पुलिस ने एंड्रियन के परिवार से संपर्क किया। पुछताछ के बाद उसके माता-पिता को बच्चा सौंप दिया गया है। उसके माता पिता ने भी इस बात पर हैरानी जताई की उनका बेटा कार लेकर निकल कैसे गया। अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि उसके माता पिता पर मुकदमा चलेगा या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree