Home Social Images That Changed World Opinions

इन 10 तस्वीरों ने दुनिया को सोचने पर कर दिया मजबूर

Updated Sun, 29 Nov 2015 10:30 AM IST
विज्ञापन
photographs-struggling-girl
photographs-struggling-girl
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में कुछ घटनाएं ऐसी है जो आज भी तस्वीरों के माध्यम से दर्द बंया करती है। कई ऐसे हादसे जिसने दुनिया सोचने पर मजबूर कर दिया। देखिए वो तस्वीरें जिसने दुनिया को झकझोर दिया: अयलान कुर्दी migrant-child-dead-beach-turkeyपश्चिमी तुर्की के समुद्र तट पर शुक्रवार को चार साल की एक सीरियाई बच्ची का शव पड़ा मिला। कुछ हफ्ते पहले ही तुर्की के तट पर डूबे सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी की तस्वीरों ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। भोपाल गैस त्रासदी Bhopal Gas Tragedy600इस बच्चे की तस्वीर को जिसने देखा इसकी आंखे नम हो गई। 1984 में हुएभोपाल गैस त्रासदी से अब भी यह शहर उबर नहीं पाया है। हादसे के दिन सैकड़ों लोगों का सामूहिक अंतिम संस्‍कार किया गया। नेपाम की बच्ची nepalदक्षिणी वियतनाम के गांव पर हुए नेपाम बम हमले के बाद जान बचाने के लिए भागते बच्चे। धमाके के बाद नौ साल की बच्ची जलते कपड़ों को फाड़कर दौड़ने लगी। तस्वीर में दिखाई पड़ने वाली बच्ची अब कनाडा में सकुशल रहती है। इस तस्वीर ने वियतनाम युद्ध के प्रति पश्चिमी जनमानस की सोच बदल दी। फोटोग्राफर निक उट को 1973 में इसके लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बाड़ फांदने वाला bandअपनी जान जोखिम में डालकर तार की बाड़ फांदने की कोशिश करता सैनिक हंस कोनराड शूमन। अगस्त 1961 में बर्लिन की दीवार बनने से ठीक तीन दिन पहले यह सैनिक पूर्वी जर्मनी से पश्चिमी जर्मनी में भाग रहा था। फोटोग्राफर पीटर लाइबिंग ने उस लम्हे को कैद किया। शूमन बाद में अवसाद का शिकार हो गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। डस्ट लेडी just lagiधूल से सनी महिला की तस्वीर न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 11 सिंतबर 2001 के आतंकवादी हमले के दौरान ली गई। तस्वीर में दिखने वाली महिला मैर्सी बोर्डर्स आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन गई। उन्हें डस्ट लेडी कहा गया। हमले की वजह से वह पेट के कैंसर का शिकार हुई। 26 अगस्त 2015 को उनकी मौत हो गई। टैंक मैन tank5 जून 1989, सामने खड़े होकर टैंकों को रोकने की कोशिश करता एक शख्स। यह तस्वीर चीन के तियानानमेन चौक में हुए अत्याचार की प्रतीक है। 4 जून को इसी जगह पर चीन की सेना ने प्रदर्शनकारियों को बर्बर तरीके से कुचला। जेफ विडनर ने यह तस्वीर ली। इस शख्स को थोड़ी देर बार गिरफ्तार कर लिया गया। आज तक उनके बारे में कुछ पता नहीं है। बेन ओनेजॉर्ग की मौत ben2 जून 1967 को पुलिस ने ईरान के शाह की राजकीय यात्रा का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ बल प्रयोग किया। एक पुलिसकर्मी ने जर्मन छात्र बेनो ओनेजॉर्ग को गोली मारी। उनकी मौत के बाद जर्मनी में वामपंथी आंदोलन कट्टर हो उठा। हादसे के वक्त ओनेजॉर्ग की पत्नी गर्भवती थी। कैनेडी की हत्या kenediअमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की डलास में हत्या। कैनेडी की हत्या उनकी सरकारी कार में हुई। अब्राहम जैप्रूडर कैनेडी के काफिले का वीडियो बना रहे थे तभी राष्ट्रपति के सिर पर गोली लगी। जैप्रूडर इस तस्वीर को प्रकाशित नहीं करना चाहते थे, लेकिन यह तस्वीर सामने आ गई। म्यूनिख नरसंहार myunikh1972 के ओलंपिक खेलों के दौरान म्यूनिख में इस्राएली ओलंपिक टीम के 11 सदस्यों को बंधक बनाया गया। बाद में उनकी हत्या कर दी गई। आतंकवादी फलीस्तीनी संगठन ब्लैक सितंबर के थे। यह तस्वीर बालकनी से नीचे झांकते एक अपहर्ता की है। अफगान लड़की 0,,16544753_303,00स्टीव मैकरी का यह पोट्रे 1985 में नेशनल जियोग्राफिक में प्रकाशित हुआ। तस्वीर से पता नहीं चलता है कि पाकिस्तान में 12 साल की यह अफगान लड़की किन हालात में जी रही है। लेकिन यह तस्वीर अफगानिस्तान पर सोवियत संघ के हमले और शरणार्थी संकट का प्रतीक बन गई। शरबत गुला नाम की इस लड़की को 2002 में फिर खोजा गया। उसने अपनी यह मशहूर तस्वीर पहले नहीं देखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree