तेंदुए के सामने आते ही लोगों की हालत पतली हो जाती है। अगर यही तेंदुआ मेंढक के सामने आ जाए तो क्या हो? क्या वो मेंढक को खा जाएगा या फिर मेंढक से तेंदुआ डर जाएगा। खैर इस सवाल का जवाब आपको वायरल वीडियो में मिल जाएगा।
जंगल में तेंदुए और मेंढक के बीच जंग देखी गई। आपको लगेगा कि तेंदुए ने मेंढक का शिकार आसानी से कर लिया होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मेंढक ने हिम्मत दिखाई और तेंदुए से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में मेंढक एक पेड़ के नीचे बैठा रहता है। तेंदुआ उसके पास आता है और उस पर पैर मारने लगता है। तभी मेंढक अपना बड़ा सा मुंह खोल लेता है। तेंदुए तब भी पीछे नहीं हटा, फिर मेंढक हवा में उछलकर उसको मारने की कोशिश करता है, फिर तेंदुए पीछे हो जाता है और दूसरी तरफ निकल जाता है। 18 सेकंड का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आगे पढ़ें
तेंदुए के सामने आते ही लोगों की हालत पतली हो जाती है। अगर यही तेंदुआ मेंढक के सामने आ जाए तो क्या हो? क्या वो मेंढक को खा जाएगा या फिर मेंढक से तेंदुआ डर जाएगा। खैर इस सवाल का जवाब आपको वायरल वीडियो में मिल जाएगा।