Home Social Less Famous And Known Hill Stations Of India

किसी छुपी जन्नत से कम नहीं है भारत के ये हिल स्टेशन्स

Updated Sat, 06 Feb 2016 12:53 PM IST
विज्ञापन
Munnar_in_Kerala
Munnar_in_Kerala
विज्ञापन

विस्तार

कुल्लू, मनाली, शिमला तो सभी ने देखा और घूमा है। फिर भी भारत में कई हिल स्टेशन्स ऐसे भी हैं जो अपनी खूबसूरती को इस कदर छिपाये हुये है कि जब आप यहां घूमने जाएंगे, तो आपको जन्नत का आभास होगा। देखते हैं कहां-कहां है भारत में जन्नत छुपी:

1. तवांग (अरुणाचल प्रदेश)1-tawang

गुवहाटी से करीब 500 किलोमीटर दूर, हिमालय की गोद में बसा पूर्वोत्तर की यह खूबसूरत जगह, जहां भूकंप से बनी हैं बेहद आकर्षक झीलें। शोंगा-सेर लेक इनसें एक है। यहां की वादिया आसमानों से बातें करती है। यहां आप ट्रेकिंग, क्लाइंबिंग के रोमांच का मजा ले सकते हैं।

2. चिखलदारा (महाराष्ट्र)2-chikhaldara

महाराष्ट्र की सतपुड़ा की वादियों में बसा रमणीक और मनोरम हिल स्टेशन है चिखलदारा। यहां की किचकदारी और शक्कर लेक्स इन पहाड़ियों को और भी सुंदर बना देती हैं। यहां वाइल्डलाइफ पर बने संग्रहालय में आप बहुत कुछ काफी करीब से देख सकते हैं। यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है।

3. येलागिरी (तमिलनाडु)3-yelagiri

तमिलनाडू के येलागिरी की पहाड़ियों के बीच हरियाली का शानदार नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां पर बनी झीलों में बोटिंग का आनंद आपको रोमांचित कर देगा। साथ ही पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाकर आप आसमान को छूने की कोशिश कर सकते हैं।

4. शिमोगा (कर्नाटक)4-shimoga

दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की एक बेहद सुंदर जगह है शिमोगा, जो अपने वॉटर फॉल्स के लिए मशहूर है। आसमान की छूने वाली पहाड़ियों के बीच से गिरता पानी आपको दीवाना बना देगा।

5. हाफलांग (असम)5-haflong

उत्तरपूर्व भारत की पहाड़ियों से घिरी हुई हरियाली का खजाना है हाफलांग। पहाड़ों में चलती ट्रेन एक रमणीक और मनोरम दृश्य देते हैं।

6. पेलिंग (सिक्किम)6-pelling

सिक्किम तो अपनी खूबसूरत के लिए मशहूर है ही, लेकिन यहां की पेलिंग में झीलों और झरनों का नजारा इसे और भी खूबसूरत बनाता है। अगर आप सिक्किम जा रहे हैं, तो इस जगह का आनंद उठाना न भूलें।

7. धनाऊटी (उत्तराखण्ड)7-dhanaulti

मसूरी से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित धनाऊटी बेहद शांत और सुंदर जगह है। यहां के शुद्ध वातावरण में आपका मन लगा रहेगा।

8. चोपटा (उत्तराखंण्ड)8-Chopta

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियो में बसी एक और ऐसी जगह जो घूमक्कड़ी के शौकीनों के लिए बेहद खास है। बादलों की गोद में खेलते पहाड़ और रंगीन वादियां आपको दीवाना बना देंगी।

9. इदुक्की (केरल)9 idukki

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर केरल का इटुरक्की बेहद मनोरम है। जंगलों में घूमते हाथी और बेहद सुदर झीलें इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं।

10. पोनमुडी (केरल)10-ponmudi

कल्पना के कैनवास में वास्तविकता के रंग भरती है केरल की यह जगह - पोनमुडी। पहाड़ो के बीच आंख-मिचोली खेलता सूरज आपको जो अनुभव देगा, वो ताउम्र आपको गुदगुदाएगा। तो इस बार छुट्टियो में इनमें से एक-दो जगह का प्लान बनाइए और प्रकृति को और करीब से देख के आइए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree