Home Social Most Famous Serials Of Doordarshan

ये सीरियल्स आप आज भी करते होंगे मिस

Updated Wed, 25 Nov 2015 05:00 PM IST
विज्ञापन
53
53
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय इतिहास में सबसे लोकप्रिय सीरियल आज भी लोगों के ज़हन में याद के तौर पर बरकरार है। एक समय देश में ऐसा भी था जब लोग सारे काम छोड़कर टीवी के सामने चिपक जाते थे। देखिए भारत के सबसे अनमोल सीरियल: रामायण ramayanaभारतीय इतिहास का सबसे चर्चित और प्रसिद्ध सीरियल रामायण ही रहा, जिसे रामानंद सागर ने लिखा और डायरेक्ट किया। यह 78 एपिसोड का सीरियल दूरदर्शन पर 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक प्रत्येक रविवार सुबह 9.30 बजे आता था। महाभारत player_crop_640x300_93596_12भारतीय इतिहास का सबसे लोकप्रिय और चर्चित सीरियल जो महान भारतीय ग्रन्थ महाभारत पर आधारित था। इसके कुल 94 एपिसोड 2 अक्टूबर 1988 से लेकर 24 जून 1990 के बीच में प्रसारित हुए। जिस दिन इस सीरियल  का प्रसारण होता था इस दिन सड़को पर सन्नाटा पसरा मिलता था। मालगुडी डेज picture-5टीवी पर जब कार्टून नहीं आया करते थे तब बच्चों के स्वामी नाम का लड़का बेहद पसंद था। आर.के नारायण की कहानियों पर आधारित कुल 39 एपिसोड का सीरियल मालगुडी डेज दूरदर्शन पर आता था। विक्रम और बेताल vikram-betalशायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने अपने समय में यह सीरियल ना देखा हो ।यह प्राचीन भारतीय कहानियों पर आधारित सीरियल था जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चो को मनोरंजन के साथ साथ शिक्षित भी करना था। इसके कुल 26 एपिसोड दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए थे। भारत एक खोज hqdefaultयह भारत की 5000 बर्षो की गाथा का 53 एपिसोड का सीरियल था। इसमें भारत की प्राचीन सभ्यता से लेकर भारत की आजादी तक की प्रमुख घटनाओ का वर्णन किया गया है। यह 1988 में श्याम बेनेगल द्वारा लिखा गया था। सुरभि Surabhiदूरदर्शन के शुरूआती दिनों का सबसे चर्चित और लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के बेहद पसंद था। यह सीरियल दूरदर्शन पर 1993 से लेकर 2001 तक प्रसारित हुआ था। ब्योमकेश बक्शी hfjefnkerयह सीरियल जासूसी घटनाओ पर आधारित था। इसमें रजत कपूर ने ब्योमकेश बक्शी की किरदार निभाया, जिसके लिए इन्हें अनेको प्रशंसा मिली। यह 33 एपिसोड का कार्यक्रम था। तहकीकात taknhbchjdvjgयह जासूसी रोमांचक सीरियल विभिन्न अपराध जांचों पर आधारित रहा था। विजय आनंद ने इसमें सैम डिसिल्वा और सौरभ शुक्ला ने गोपीचंद की भूमिका निभाई। यह अपने जमाने का व्योमकेश बक्शी के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध सीरियल रहा। चंद्रकांता CHANDRA-KANTA7_indicollectयह प्रसिद्ध धारावाहिक देवकीनंदन खत्री के उपन्यास पर आधारित था | इसके मुख्य पत्र क्रूर सिंह और जाबांज तो इसे देखने वालो के जेहन में आज भी ताजा है | शक्तिमान shaktiman-by-vinaytheone-on-deviantart.imgशक्तिमान का नाम सुनकर आज भी वो सभी यादें ताजा हो जाती है जिनका अनुभव हमने बचपन के दिनों में किया। सीरियल ने 400 एपिसोड के साथ टीवी की दुनिया में छा गया। राजा रेंचो jhfjhffjजासूसी को अलग पायदान पर ले जाने का श्रेय अक्लमंद बंदर जाता है। डीडी मेट्रो पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल में मोहन भंडारी ने राजा का किरदार अदा किया था। श्रीमान श्रीमती ti_725_2851.8807105241ये एक कॉमेडी सिटकॉम था जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता और ठहाके लगाता था। इस सीरियल में राकेश बेदी, रीमा लागू, जतिन कनाकिया और अर्चना पूरन सिंह ने मुख्या भूमिकायें निभाई थी | इस धारावाहिक में पति पत्नी की नोंक झोंक को दिखाया जाता था। कैप्टन व्योम sbfjhgfjhujrविज्ञान की नई तकनीकों को दर्शाता ये धारावाहिक उस समय के युवाओं और बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय रहा। 23वीं सदी की संकल्पना पर आधारित इस शो को लोगों ने, खासकर युवाओं ने खूब सराहा। ब्रह्मांड के जेल से भागे हुए सबसे खतरनाक 12 अपराधियों से लड़ने की जिम्मेदारी कैप्टन व्योम पर थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree