Home Social Perks Of Having A Bihari Friend

इन वजहों से सबके लिए एक बिहारी फ्रेंड जरूरी होता है

Updated Mon, 09 Nov 2015 02:41 PM IST
विज्ञापन
cover-bihari-friend
cover-bihari-friend
विज्ञापन

विस्तार

स्कूल हो या कॉलेज, लेकिन दोस्तों का ग्रुप दोनो ही जगह खास होता है। इन जगहों पर जो यार-दोस्त बनते हैं, वे जिंदगी भर साथ रहें या नहीं, लेकिन उनके साथ बिताया वक्त जिंदगी भर याद रहता है। अलग-अलग राज्यों से आए लोग एक ग्रुप में मिल जाएं तो दोस्ती का रंग और भी खिल जाता है। पंजाब, गुजरात, बिहार, राजस्थान जैसी जगहों से आपके ग्रुप में कोई न हो तो आपका ग्रुप पूरा ही नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे बिहारी दोस्त होने के फायदे होते हैं।

मैं नहीं हम1-bihari-friend

इनके लिए अपने लिए कभी ‘मैं’ नहीं होता, हमेशा ‘हम’ होता है। ये कहीं जाने लिए हमेशा कहेंगे ‘हम वहां जाएगा।’

आप हमेशा 'अपडेट' रहेंगे2-bihari-friend

हमारे बिहारी दोस्तों को रोजाना अखबार पढ़ने की आदत होती है। और पॉलीटिक्स की खबरें इनसे छूट जाएं यह भला कैसे हो सकता है। नतीजा यह कि वे आपको हमेशा ‘अपडेट’ रखेंगे।

भोजपुरी जोक्स और गाने समझा देंगे3-bihari-friend

जो भोजपुरी जोक्स हम भी नहीं समझ पाते ये उनका मतलब हमें समझा देते हैं। लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि ये उन भोजपुरी गानों का मतलब समझा देते हैं, जिन पर हम मदमस्त होकर डांस करते हैं।

इनके ‘जुगाड़’ तैयार होते हैं4-bihari-friend

बिहारी दोस्तों के चाचा, मौसा, ताऊ, फूफा, बुआ, दीदी में से एक हर क्षेत्र में मौजूद होते हैं। बिहारी दोस्त मदद के लिए तैयार रहते हैं। इनके जुगाड़ हमेशा मदद करते हैं।

ये कभी निराश नहीं होते5-bihari-friend

बिहारी शायद इस धरती के सबसे ज्यादा मेहनती लोग होते हैं। चाहे वो आइएएस हों, आईआईटी के बैकग्राउंड से हों या आईआईएम। आपको बड़ी संख्या में बिहारी मिलेंगे। हताश होने पर इनसे ज्यादा प्रोत्साहन कोई और नहीं देता।

शांत स्वभाव वाले 6-bihari-friend

बिहारी फ्रैंड्स का मजाक ग्रुप में सबसे ज्यादा बनता है। मगर ये मुस्कुराने के सिवा कुछ नहीं बोलते। ये वैसे काफी ‘कूल’ होते हैं।

इनकी नॉलेज का तोड़ नहीं7-bihari-friend

आपके बिहारी दोस्त भले सीधे-सादे से दिखें, मगर इन्हें हिस्ट्री की डेट्स तक याद रहती हैं। इन्हें वो बातें भी पता होती, जो हमने कभी सुनी भी नहीं होतीं।

इनका सपना अफसर बनना8-bihari-friend

हम लोग डॉक्टर इंजीनियर, क्रिकेटर बनने का ही सोचते हैं। लेकिन आपके इन दोस्तों की सोच ही आईपीएस अधिकारी से शुरू होती है। चाहे जितना भी वक्त लगे, ये अफसर ही बनेंगे।

सोच-समझ कर फैसला लेना9-bihari-friend

बिहारी दोस्त Long Term नतीजों के आधार पर फैसला करते हैं। हम फैसला लेने से पहले ज्यादा नहीं सोचते, मगर ये कब, क्या, कैसे, कहां, किधर सब सोच कर ही फैसला लेतें हैं।

कमेंट पास करने में उस्ताद10-bihari-friend

अगर आप किसी महफिल में बैठें होंगे, तो महफिल में मजाकिया रस घोलने का काम ये ही करते हैं। मजाक करने के साथ यह मजाक सहने में भी उतनी ही सहज होते हैं। साथ ही इनकी भाषाशैली तो मस्त होती ही है।

ट्रेन के साथ रिश्ता11-bihari-friend

भारतीय रेल और बिहार के लोगों का रिश्ता हमेशा से ही काफी गहरा होता है। आपके बिहारी दोस्त को वो रूट भी मालूम होगा, जहां वो कभी गए भी नहीं। अरे! ऐसे थोड़ी न पूर्व में इतने रेल मंत्री बिहार से रहें हैं।

जुबान के पक्के 12-bihari-friend

आपके ग्रुप में कई लोग फेंकू होते हैं, जिनकी कथनी और करनी में फर्क होता है। लेकिन आपके बिहारी दोस्त जुबान के पक्के होते हैं। अगर कोई बिहारी दोस्त आपके ग्रुप में है तो आप बहुत लकी हैं, क्योंकि बुरे वक्त पर कोई साथ दे या न दे मगर ये बिहारी दोस्त आपका साथ ज़रूर देंगे। खैर दोस्ती में क्षेत्रवाद कभी नहीं होना चाहिए क्योंकि कहते हैं न कि दोस्त वो परिवार है, जो हम अपने लिए चुनते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree