Home Social Side Business Of Indian Cricketers

संन्यास के बाद क्रिकेटर्स ने प्लान कर ली है अपनी 'सेकंड इनिंग्स'

Updated Wed, 04 Nov 2015 01:46 PM IST
विज्ञापन
business-cover
business-cover
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया कहती है ”भईया भारतीय क्रिकेट बहुत पैसा है।” हालांकि आईपीएल ने पैसों के मामले इनकी चांदी कर दी है। लेकिन भारत क्रिकेटर्स पैसा कमाने के लिए सिर्फ क्रिकेट पर निर्भर नहीं है। क्रिकेटर्स ने अपने रिटायरमेंट प्लान पहले से ही प्लान कर रखा है। देखते हैं कि क्या हैं क्रिकेटर्स के ‘साइड बिजनेस’ : विराट कोहली1-kohliक्रिकेट की दुनिया में पारी शुरू किए हुए विराट को ज्यादा समय नहीं हुआ है, मगर उन्होंने आगे की जिंदगी भी पहले से ही प्लान कर ली है। कप्तान धोनी की ही तरह विराट भी फिटनेस के बिजनेस में 90 करोड़ रूपए का निवेश करने का विचार कर रहे हैं। कोहली फिटनेस कंपनी चीसल के साथ मिलकर देशभर में जिम की चेन खोलने वाले हैं। इसके अलावा इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम एफसी गोवा में भी विराट का हिस्सा है। महेंद्र सिंह धोनी2-dhoniकैप्टन कूल ने फिटनेस बिजनेस में कदम रखा ‘स्पोर्ट्स फिट’ नाम की कंपनी के साथ। धोनी इस कंपनी में अपने मैनेजर अरूण पांडे के साथ सह-मालिक भी है। कंपनी देश भर में कई फिटनेस सेंटर चलाती है। इसके अलावा धोनी सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय रेसिंग टीम के मालिक भी है। साथ ही माही फुटबॉल टीम चैन्नईयन और हॉकी टीम 'राँची रेय्स' के भी सह-मालिक है। सचिन तेंदुलकर3-sachinमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मुंबई के कोलबा में एक आलीशान रेस्त्रां है, जिसका नाम है – तेदुलकर्स। इस रेस्त्रां में सचिन की मनपसंद डिशेज परोसी जाती है। इसके अलावा सचिन अमेरिका में अपनी एक अलग क्रिकेट लीग शुरु करने जा रहे हैं। सौरव गांगुली4-gangulyभारक के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक, दादा कई क्रिकेट कोचिंग सेंटर चलाते हैं। इसके अलावा वो बांग्ला भाषा के कई टीवी शो भी होस्ट करते हैं। दादा ने शिक्षा के क्षेत्र में भी पैसा लगाया है। विरेंद्र सहवाग5-sehwagहाल ही में क्रिकेट से संयास लेने वाले विरेंद्र सहवाग ने अपने पिता के सपने को पूरा किया। इस स्टार ओपनर ने हरियाणा के जज्झर जिले में 23 एकड़ में एक स्कूल खोला है – ‘सहवाग इंटरनैश्नल स्कूल’ इस स्कूल नें पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। 2011 में सहवाग की मां ने इस स्कूल का उद्घाटन किया। युवराज सिंह6-yuvrajभारत को दो विश्व कप दिलाने वाले युवराज सिंह नें भी बिजनेस में निवेश किया है। अपने संस्था ‘युवीकैन’ के जरिए नए एंटरप्रेन्योर्स को फंड देते हैं। इन्होंने ‘व्योमो’ नाम के एक ब्युटी और स्वास्थ्य स्टार्ट अप में भी बहुत बड़ी रकम निवेश की। जहीर खान7-zaheerये क्रिकेटर जो अभी रिटायर हुए हैं। अपने करियर के दौरान ही इन्होंने अपनी आगे की जिदंगी सुरक्षित कर ली थी। मुंबई के इस तेज गेंदबाज ने पुणें में ‘जीके’ नाम से दो रेस्त्रां खोले, जो वहां काफी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा भी उनके दो और रेस्त्रां भी है। कपिल देव7-kapilभारत को क्रिकेट जगत का पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव के चंडीगढ़ और पटना में कुल 11 रेस्त्रां है। साथ ही चंडीगढ़ में ही उनका एक होटल भी है – ‘कैप्टंस रिट्रीट’ इसके अलावा कपिल ने फ्लडलाइट लगाने की भी एक कंपनी शुरु की। सुनील गवास्कर8-gavaskar1985 में इस महान खिलाड़ी ने भारत की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी शुरू की – ‘प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप’ समय के साथ-साथ कंपनी और भी मजबूत होती गई और आज भी अच्छा काम कर रही है। अनिल कुंबले10-anil2010 में भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले और टेनिस दिग्गज वसंत भारद्वाज ने ‘टेनविक’ नाम से एक अकादमी शुरु की। इसके जरिए वो देशभर के स्कूलों में खेल की शिक्षा और ट्रेनिंग देंगे। इसके साथ ही वो देश भर में नई प्रतिभाओं की खोज करेंगे। रॉबिन उथ्थप्पा11-uthappaकर्नाटक के इस क्रिकेटर ने ‘आई-टिफिन’ नाम के एक स्टार्ट अप में पैसा लगाया है, जिसके जरिए वो बैंगलुरू में पौष्टिक और सेंहतमंद खाना शहर भर में डिलेवर कर सकें। यह खाना वेज और नॉन-वेज दोनो रुप में ऑर्डर किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree