Home Social Small Cylindrical Thing Called Ferrite Code At Laptop Charger

कभी सोचा है कि लैपटॉप चार्जर में क्यों होता है वो छोटा काला गोल हिस्सा??

Updated Tue, 17 May 2016 05:39 PM IST
विज्ञापन
cover-ferrite-bead
cover-ferrite-bead
विज्ञापन

विस्तार

लैपटॉप अब एक आम डिवाइस हो गया है। ऑफिस का काम हो या घर की जरूरत, लैपटॉप ने जिंदगी को काफी आसान कर दिया है। अगर लैपटॉप के चार्जर को आपने कभी गौर से देखा हो, तो आपका ध्यान भी चार्जर के सॉकेट के पास बने एक छोटे से सिलेंडर के आकार पर गया होगा। कभी सोचा है कि यह क्यों बना होता है?     2-ferrite-bead अधिकतर लोग इस हिस्से को बेकार ही समझते होंगे, मगर कंप्युटर टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट्स के लिए यह चीज बहुत इंपॉर्टेंट है। सिर्फ लैपटॉप चार्जर ही नहीं, यह हिस्सा प्रिंटर, मॉनीटर, कैमरा जैसे कई केबल्स में लगा होता है।    

क्या नाम है इसका??3-ferrite-bead

चार्जर के इस हिस्से के कई नाम हैं। इस सिलेंडरनुमा हिस्से को फेराइट बीड, फेराइट चोक या फेराइट सिलेंडर जैसे कई नामों से जाना जाता है। इसके अवाला इसे ब्लॉक्स, कोर्स, रिंग्स, ईएमआई फिल्टर्स या चोक्स भी कहा जाता है।    

क्या करता है यह उपकरण1-ferrite-bead

असल में यह एक इंडक्टर होता है, जो इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स में आने वाली फ्रिक्वेंसी न्वाइज को कंप्रेस करता है। यानि किसी भी सर्किट नें ध्वनि तरंगे कि रफ्तार से वाइब्रेट करेंगी, यह सिलेंडर उसे कंट्रोल करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो फेराइट बीड हाई फ्रिक्वेंसी न्वाइज को दबाता है। यह फेराइट सिलेंडर आपके लैपटॉप को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक न्वाइज़ से बचाता है। यह आवाज़ तारों द्वारा ली जाने वाली तरंगो या फिर एसी-डीसी कनवर्टर/एसी लाइन से आने वाली न्वाइस होती है।    

यह क्या करता है6-ferrite-bead

यह दोनों दिशाओं यानी एक डिवाइस (मसलन लैपटॉप) से तार में जाने वाली और तार से डिवाइस में आने वाले व्यवधान को रोकता है। अगर डिवाइस रेडियो फ्रिक्वेंसी एनर्जी प्रोड्यूस करती है तो फेराइट सिलेंडर लगी केबल एक एंटेना की तरह काम करती है। केबल के जरिये यह रेडियो फ्रिक्वेंसी एनर्जी ट्रांसमिट हो जाती है।
आसान भाषा में कहें तो यह बीड एक डिवाइस को अन्य उपकरणों की रेडियो फ्रिक्वेंसी से बचाती है और इसका उलट काम भी करती है।
 
5-ferrite-bead
इस वजह से किसी डिवाइस की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता। अगर यह सिलेंडर न हो तो आपको स्क्रीन पर तस्वीर हिलती-डुलती, झिलमिलाती नजर आएगी। इस बीड से न्वाइज डिस्टर्बेंस रुक जाती है और डिवाइस में दिक्कत नहीं आती। इसका एक उदाहरण हम इस तरह भी समझ सकते हैं कि यदि कोई मोबाइल एक पुराने टीवी के साथ रखा हो और किसी का फोन आ जाए, तो टीवी के विजुअल्स हिलने-झिलमिलाने लगते हैं। यही असर दूसरे डिवाइस पर भी पड़ेगा। इसके पीछे कारण यह है कि कंडक्टर्स से करंट पास होता है तो रेडियो एनर्जी बनती है। यह एनर्जी न्वाइज (डिस्टर्बेंस) बन कर बाहर निकलती है।     4-ferrite-bead
यह दूसरे डिवाइस में डिस्टर्बेंस पैदा करती है। इससे एनर्जी सिर्फ चार्जिंग के लिए ही इस्तेमाल होती है यानि ये चार्जिंग के लिए टाइम और एनर्जी दोनो बचाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree