अगर आप सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव रहते है तो जाहिर सी बात है आपके पास रोज कुछ न कुछ आता रहता है जिसे देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रूकती, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो लोगों को खूब हंसा रहा है।
इस वीडियो में कुछ पक्षी और एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। यूं तो मगरमच्छ काफी सुस्त होते है लेकिन जब उन्हें कोई परेशान कर दे तो भइया उसकी खैर नहीं क्योंकि इंसानों की तरह उन्हें भी पंसद नहीं है कि कोई उन्हें आराम करते वक्त परेशान करें।
मगरमच्छ को लेकर एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushant Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसको लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई पक्षी मगरमच्छ के पास बैठे हुए तभी उनमे से एक पक्षी मगरमच्छ को चोंच मार देता है। जिससे गुस्साकर मगरमच्छ अटैक करने की कोशिश करता है, लेकिन उससे पहले ही पक्षी भाग निकलता है। 9 सेकंड का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 14 मार्च को शेयर किया,जिसे अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। इसके साथ ही 250 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं, लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और अपने-अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं...
आगे पढ़ें