Home Trending News 172 Crore Rupees In Vegetable Vendor Account Income Tax Sent Notice

Trending News: सब्जी बेचने वाले के अकाउंट में मिले 172 करोड़ रुपये, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 10 Mar 2023 10:32 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सब्जी बेचने वाले शख्स को इनकम टैक्स का नोटिस मिला, कि आपके अकाउंट में जमा करोड़ों रुपये की रकम का टैक्स नहीं भरा गया है। यह देखकर शख्स भी हैरत में है।

विज्ञापन
सब्जी बेचने वाले के अकाउंट में मिले 172 करोड़ रुपये
सब्जी बेचने वाले के अकाउंट में मिले 172 करोड़ रुपये - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

172 crore Rupees in Vegetable Vendor Account: आमतौर पर लोगों को लगता है कि छोटा व्यापार करने वाले दुकानदार आखिर कितना ही कमा लेते होंगे। यही कारण है कि कई बार लोग सब्जी खरीदते समय दुकानदार से छुट्टे पैसे भी वापस नहीं लेते हैं। लेकिन अगर एक सब्जी बेचने वाले के खाते में आपके अंदाजे से भी कई गुना ज्यादा पैसा हों तो आप क्या कहेंगे? दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक सब्जी बेचने वाले शख्स को अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला जिसमें लिखा था, आपके अकाउंट में जमा करोड़ों रुपये की राशी का टैक्स जमा नहीं किया गया है। नोटिस मिलने पर शख्स को भी जोर का झटका लगा।

अधिकारियों के मुताबिक, सब्जी व्यापारी के एक अकाउंट में 172 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं, लेकिन सब्जी वाला इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है और उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
करीब एक महीने पहले IT टीम को इनकम से अधिक मनी ट्रांसफर की लिस्ट मिली थी। जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र का है। रायपट्टी इलाके के निवासी विनोद रस्तोगी सब्जी का व्यवसाय करते हैं। एक दिन उनके पास अचानक इनकम टैक्स का नोटिस आया। इसके बाद पता चला कि उनके नाम के एक अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

मामले पर विनोद का कहना है कि यह अकाउंट असल में उनका है ही नहीं। उन्होने गहमर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मदद की अर्जी लगाई है। विनोद ने थाने में बताया कि उसके आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए इस अकाउंट को खोला गया है। दरअसल, इस अकाउंट में करोड़ों रुपये की यह रकम चेक से जमा की गई है।

विनोद ने बताया कि 'जब इनकम टैक्स ने मुझे इस रकम के लिए टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा तब मुझे पता चला कि मेरे दस्तावेजों का दुरुपयोग करके किसी ने यह खाता खुलवाया है। असल में ना तो यह मेरा खाता है और ना ही यह रकम मेरी है।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree