Home Trending Chandigarh Diesel Parantha Dhaba Owner Clarification On Viral Video Of Diesel Parantha

Viral News: सामने आई डीजल पराठे के वायरल वीडियो की सच्चाई, जानिए पूरा मामला

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 15 May 2024 03:01 PM IST
सार

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब डिश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेल की बजाए डीजल से पराठा बनाता नजर आ रहा है।

विज्ञापन
डीजल पराठा
डीजल पराठा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार

Diesel Paratha Viral Video: कई रेस्टोरेंट और ढाबे वाले लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के उद्देश्य से अजीबोगरीब डिश बनाकर बेचते हैं, जिसे देखकर लोग उनकी ओर आकर्षित हों। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही डिश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेल की बजाए डीजल से पराठा बनाता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये अजीबोगरीब डिश का वीडियो...


देखें वीडियो-

 

डीजल पराठा का वीडियो वायरल होने के बाद से हेल्थ कांशियस लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने कैंसर पराठा बताकर खाद्य सुरक्षा पर चिंता जताई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने इसे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया तो कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में कार्रवाई के लिए भी कहा। 

वहीं डीजल पराठे का वीडियो वायरल होने के बाद ढाबे के संचालक सामने आए और पूरा सच बताया। ढाबे के मालिक चन्नी सिंह ने डीजल से पराठा बनाने के दावों का खंडन भी किया। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो-

देखें वीडियो-
 

चन्नी सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हम न तो 'डीजल पराठा' जैसी कोई चीज बनाते हैं और न ही ग्राहकों को ऐसी कोई चीज परोसते हैं। एक ब्लॉगर ने यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था। डीजल में कोई न पराठा बना सकता है और न ही कोई उसे खा सकता है। मुझे नहीं पता था कि ये वीडियो वायरल हो रहा है। संबंधित ब्लॉगर ने इसे हटा दिया है और लोगों से माफी मांगी है। हम यहां से लंगर की आपूर्ति भी करते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की जिंदगी से नहीं खेलते। 

Zara Hatke: घोड़ी की जगह इलेक्ट्रिक बाइक पर पहुंचा दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल

 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree