Home Trending Funny New Jokes Trending Viral On Social Media And Whatsapp

कानपुरिया अंदाज में छात्र ने सुनाई रामायण, पढ़कर हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल

Updated Thu, 16 Nov 2017 10:25 PM IST
विज्ञापन
Classroom
Classroom
विज्ञापन

विस्तार

यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे। तो फिर देर किस बात की... हो जाइए शुरू...

एक कानपुर के छात्र से गुरु जी ने पूछा  रामायण का सारांश बताओ:-
विद्यार्थी ने बहुत सीधा, सरल और संक्षिप्त विवरण दिया...
एक रहें राम 
बहुतै काबिल, 

बाप की मान लीं और मेहरिया लेय के चल दिए जंगल। 
उनके भाई लक्ष्मण अउरु काबिल। वो भी बड़े वाले होनहार। वहू साथ हुई गे। 
हुआं जंगल मा सूपनखा आई सेट्टिंग के लिए तो गुरू ओकर नाक काट लिहिन। 
सूपनखा का भाई रावण एकदम टॉप का राक्षस रहा। 
ऊ राम का हलके मा लई लिहिस  और  सीता मैया का लपेट दिहिस।
लेकिन रामो बड़े वाले रहें,  भेज दीन्ह हनुमान का कि जाओ अउर रावण की बैंड बजा आओ। 
हनुमान जी तो अउरो बड़े 'परम' थे। 
लंका में लफद्दर कर दिहिन। और गुरु ऐसा 'टेलर' दिहिन कि रावण का सारा भौकाल घुसुर गवा। 
फिर का रहे, 
रावण बाद में विद फैमिली हौंके गए। 
और विभीषण फ्री में राजा बाबू हुई गए।
गुरु जी बेहोश। 
        अभी तक होश नही आया।

व्हाटसअप की "रामायण" 
------------------

साईकिल चलाके पैर दुखे तो बाइक ली,
बाइक चलाके पीठ दुखी तो
कार लाये,
कार चलाके पेट निकला तो
जिम ज्वाइन की,
और जिम में वापस साइकिल ...
इसे कहते है
                  *रिसाइक्लिंग*
-----------------------------

किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा, "आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की"
.
उन्होंने ने बताया- मेरी जवानी की बात है, मैं एक पार्टी मैं गया था, वहां अनजाने मैं मेरा पैर आगे खडी़ युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया।  
वो सांप की तरह फुफकार मार कर एक दम पल्टी और शेर की तरह दहाडी़-- ब्लडी हैल, अंधे हो क्या?
.
मैं हकलाकर माफी मांगने लगा.. 
.
फिर उस की नजर मेरे चेहरे पर पडी़ 
.
वो बडे़ ही मधुर स्वर मैं बोली --
"ओह माफ कीजिऐ, मैने समझा मेरे पति हैं" 
.
जनाब उस दिन के बाद से आज तक मेरा शादी करने का हौसला न हुआ...
----------------------------

वर्मा जी की बीवी
शर्मा जी : तेरी बीवी कल क्यों जोर जोर से चिल्ला रही थी?
उसकी आवाज मेरे घर तक आ रही थी …..
वर्मा जी : अरे, यार ऐसी कोई खास बात नही थी,
उसकी फोटो फेसबुक पे अपलोड करने की जगह …..
OLX पे अपलोड हो गयी।
ओर हद तो तब हो गई
जब एक लड़के ने कहा: “भाई ये 1960 का कबाड़ किसने डाला है?”
---------------------------------------------------------------------------------------
आंख का डॉक्टर :
(लेडी पेशेंट की आंखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी : लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आंखों मे आई ड्राप डालना है!
​---------------------------------------------------------------------------------------
बादाम और गणित का फॉर्मूला
एक दो बादाम खा कर गाणित के पूरे फार्मूला याद थे ।
अब मुट्ठी भर कर खाते है फिर भी बीवी का जन्मदिन याद नहीं रहता।
लगता है बादाम नकली आने लगा है😡😡😡😡😡
​---------------------------------------------------------------------------------------
मच्छर और उसकी बीवी
मच्छर : डार्लिंग मैं तुम्हारे लिए #शेर को काटकर खून लाऊंगा...
मादा मच्छर: ठीक है ठीक है, अब सो जाओ...
मच्छर : मैं एक #हाथी को काटकर तुम्हारे लिए उसका खून लाऊंगा ...
मादा मच्छर: जरूर प्यारे, सो जाओ ...
मच्छर : मैं तुम्हें #मर्सिडीज की सवारी के लिए #पेरिस ले जाऊंगा ..
मादा मच्छर : हम्म ठीक है, सो जाओ ...
मच्छर : तुम मुझ पर विश्वास नहीं करती ? मैं तुम्हारे लिए #100ग्राम सोने का हार लाऊंगा..
मादा मच्छर : तुम #डिंगमार, सो जाओ ... 😡
मैंने तुमको कितनी बार कहा है कि किसी फेंकू नेता को काटने के बाद घर मत आया करो!
------------
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree