Home Trending Latest Viral And Trending Hindi Whatsapp Jokes

मार्केट में नया है: श्री कृष्ण ने बताया अपनी सहनशीलता जांचने का तरीका!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 23 May 2017 01:28 PM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय रेलवे ने मुंबई से गोवा के बीच एक नई ट्रेन चलाई तेजस। कल ही उसका उदघाटन होना था लेकिन उससे ठीक एक रात पहले ही किसी ने उसके शीशे फोड़ दिए। बताइए नई नवेली ट्रेन और उसके साथ ऐसा सुलूक? भला ऐसा क्या सोचा होगा पत्थर मारने वाले ने? या तो वो मानसिक रूप से बीमार रहा होगा या उसको किसी तरह की कोई परेशानी रही होगी। हो सकता है उसका घर पर अपनी बीवी से झगड़ा हुआ हो या उसके बॉस ने उसकी अच्छे से क्लास ली हो। देखिए आप अपना गुस्सा इस तरह से देश के पैसे का नुकसान करके मत उतारिएगा। आपको गुस्सा आए तो बस 'मार्केट में नया है' पढ़ लीजिए और आपका गुस्सा झट से गायब हो जाएगा। यह है गुस्सा भगाने वाली दवा है जिसे लेते ही गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं टिकता...


पिता अपने दोनों बेटों के साथ T.V. देख रहे थे..

 
उन्होंने बड़े बेटे से कहा -बेटा एक ग्लास पानी ला दो..
.
बड़ा बेटा - नहीं लाऊंगा 
.
यह सुनकर छोटा बेटा बोला -रहने दो पापा,
यह तो है ही बदतमीज़...
.
आप खुद ही पानी ले लो और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना...
 

इस साल बहुत गर्मी है 


कुछ लोग गर्मी का रोना एसे रो रहे हैं, 

जैसे पिछली गर्मियां स्विज़रलैंड में गुज़ारी हो...
 

प्यार या खौफ 


पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,

किचन में गया
फिर ध्यान आया

कि वो तो मायके गयी है …..

ये प्यार है
या
उसका खौफ…?
 

भारत और इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट का मैच 

.
भारत की बैटिंग थी।
.
बैट्समैन के 35 रन हो गए।
.
उसने ग्लब्स उतारे, हेलमेट उतारा और बेट को ऊपर उठा कर सिर को आसमान की तरफ कर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।
.
इंग्लैंड का बॉलर चिल्लाया, 
"You did not make fifty or centrury, only 35 runs. Why are you wasting time?"
.
भारत का बैट्समैन बोला, 
अगर तूने दसवीं हमारे यहाँ से पास की होती, तब तुझे समझ में आता 35 क्या है।


हद है यार


आज मेने अपनी पत्नी से बोला कि मेरा दिल एक मोबाईल है और तुम उसकी सिम हो
.
.
.
पत्नि बोली : एक बात पूछूं आप से..??
मेने कहा: हां पूछो क्या बात है 
तो वो बोली: तुम्हारा मोबाईल डबल सिम वाला तो नही है ना..??


फ़ीस माफ़ी की एप्लिकेशन


सेवामें

श्री मान प्रधानाचार्य 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
घाटवा

विषय -: फ़ीस माफ़ी हेतु।

महोदयजी

उपरोक्त विषय में आप से निवेदन है कि कल मैं घर से फ़ीस के लिए 500 ₹ ले कर निकला था, 
मगर रास्ते में मेरी गर्लफ्रैंड मिल गई तो उसे पिज्ज़ा हट ले जाना पड़ा वहाँ वो 500₹ खर्चा हो गए।

वहीं मैंने देखा आप भी पूजा मैडम को अपने हाथ से पिज्जा खिला रहे थे जिसका वीडियो साथ संलग्न कर रहा हूँ।

आगे आप खुद समझदार हैं।

मेरी फिस माफ या आपका पर्दा फाश....

       
आपका आज्ञाकारी छात्र

पप्पू चोर
कक्षा फोर
 

एक आंटी, दूसरी आंटी से...


"इनका हार्ट का ऑपरेशन कराना है ! फोर्टिस हॉस्पिटल कैसा रहेगा .......?"

दूसरी आंटी - "बेकार है जी उनकी केन्टीन में छोले भुटुरे तो हैं ही नहीं ....!!!!  और समोसे बिल्कुल ठंडे ... 


काल का कमाल 


मास्टर जी= बच्चो बताओ काल कितने प्रकार के होते है।
बनवारी= काल 3 प्रकार के होते है।
मास्टर जी= शाबाश, भेरु अब तुम बताओ 3 प्रकार के काल कौन से है।
भेरु = जी, डायल काल, रिसीव काल और मिसकाल

मास्टर जी पाठशाला छोड़कर गेहूँ काटने चले गये है।
 

प्यार का सुबूत दो 


लड़का : क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लडकी : हाँ, मै तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हू

लड़का : सच 
लड़की : हाँ

लड़का : चल फिर 47 का पहाडा सुना फटाफट...
.
लड़की : तु सिंगल ही मरेगा


भैया कोई दूसरा दिखाओ    


मुरलीधारी भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं..

हे पार्थ !!!,

जीवन में अगर सहनशीलता और क्रोध पे संयम सीखना हो तो
.
.
.
एक बार  लेडीज़ सूट की दुकान  खोल के देखो            


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree