Home Trending Man Found Whose Face Used On Social Media Most

और आखिरकार ये बंदा मिल ही गया... 

Updated Wed, 28 Jun 2017 10:39 AM IST
विज्ञापन
Whatsapp Jokes
Whatsapp Jokes
विज्ञापन

विस्तार

एक अच्छी बात हो गई
ज़िंदगी में;
.
. .
.. .
कि facebook, WhatsApp
के पहले पढाई पूरी हो गई, नौकरी लग गई।।।।।।
वर्ना तो भगवान ही मालिक था।


नोकर-:मालिक हमरा के दू दिन की छुट्टी दई दो, हम पूरे 5 साल बाद बिहार जा रहे है।

मालिक -:क्या करेगा बे बिहार जा के

नोकर -:मालिक घर से चिठ्ठी आई है हमारी MBBS पूरी हो गई है, हम top किया हु, ओ ही का डिग्री लेने जाना है।

😬😬😬😬😂😂😂😜

घर में आदमी सिर्फ पति होता है !


जज - भाई , तुम्हे तलाक क्यों चाहिए ?

अर्जदार - जज साहब , मेरी बीवी मुझसे लहसुन छिलवाती है , प्याज कटवाती है , बर्तन धुलवाती है ! 

जज - हां तो उसमे क्या है , लहसुन छिलने से पहले थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छिल जाएगा । प्याज काटने से पहले थोड़ी देर उन्हें फ्रीजर में रख दिया करो इससे काटते टाईम आँखों में जलन नहीं होगी । बर्तन धोने से पहले उन्हें पानी से भरे टब में दस मिनट भिगो दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेंगे । कपड़े सर्फ़ में भिगोने से पहले सादे पानी में भिगो लिया करो दाग आसानी से निकलेंगे और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी ।

अर्जदार - समझ गया हुजूर ।

जज - क्या समझ गए ।

अर्जदार - यही कि , आपकी हालत मेरे से भी बुरी है । आपकी पत्नी लहसुन , प्याज और बर्तनों के अलावा आपसे कपड़े भी धुलवाती है ।
😛😛😛😛😛😛😛😛😛

व्हाट्सग्रुप पर भी लगेगा GST


Breaking:-

            जिन Whatsapp groups का daily turnover 20 messages से अधिक है वे सभी 1 जुलाई से GST के दायरे में मानें जायेंगे।

                    __अरुण जेबलूटली😁😁

गलती तुरंत पकड़ ली जाती है...

स्कूल टीचर ने बोर्ड पर लिखा:
9×1=9
9×2=18
9×3=27
9×4=36
9×5=45
9×6=54
9×7=63
9×8=72
9×9=81
9×10=89

लिखने के बाद बच्चों को देखा तो बच्चे शिक्षक पर हंस रहे थे, क्योंकि आखिरी लाइन गलत थी।

फिर शिक्षक ने कहा:
"मैंने आखिरी लाइन किसी उद्देश्य से गलत लिखी है क्यूंकि मैं तुम सभी को कुछ अत्यंत महत्वपूर्ण सिखाना चाहता हूं।

दुनिया तुम्हारे साथ ऐसा ही व्यवहार करेगी..!
तुम देख सकते हो कि मैंने ऊपर 9 बार सही लिखा है पर किसी ने भी मेरी तारीफ नहीं की..??

पर मेरी सिर्फ एक ही गलती पर तुम लोग हंसे और मुझे क्रिटिसाइज भी किया।"

तो यही नसीहत है :
दुनिया कभी भी आपके लाख अच्छे कार्यों को एप्रीशिएट (Appreciate) नहीं करेगी, परन्तु आपके द्वारा की गई एक गलती को क्रिटिसाइज (Criticize) जरूर करेगी।

- ये एक कटु सत्य है

और आखिरकार ये बंदा मिल ही गया... 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree