Home Trending Market Me Naya Hai Viral Funny Jokes

मार्केट में नया है: भारतीय पति ये व्यंजन बड़े शौक से खाते हैं!

Updated Tue, 08 Aug 2017 04:50 PM IST
विज्ञापन
market me naya hai viral funny jokes
विज्ञापन

विस्तार

यहां सोशल मीडिया के वायरल जोक्स शोयर किए जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न चाहते हुए भी आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। 


कोई भी आमीन मत बोलना 


एक आदमी दुआ कर रहा था
या अल्लाह मेरे धंदे में बरकत दे

पीछे से आवाज आई
               कोई भी आमीन मत बोलो रे
सब के सब निपट जाओगे 
              ये कफन बेचता है


बहारों फूल बरसाओ!


शादियों मे लड़की को जयमाल स्टेज तक लाने वाली लड़कियां...
.
.
.
चारो तरफ ऐसे देखती हैं जैसे z सिक्योरिटी की ब्लैक कमांडों हैं!
 

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा

....
मां- दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं ?

मां : बेटा ये
फाइनल ईयर की
तैयारी कर रही हैं...
 

हिन्दुस्तान में पत्नियों द्वारा पतियों को सबसे  ज्यादा खिलाया जाने वाला व्यंजन 

.
.
.
'खाओ मेरी कसम'
 

अर्ज किया है!


खून की स्याही से लिख रहा था तेरा नाम,.
.
.
.
.
मच्छर आकर कान में बोला.....

.
.
.
"भाई फालतू है तो हमे ही पिला दे"
 

मां हर समझौता कर सकती है लेकिन


मां बच्चों के लिए हमेशा समझौता कर लेती है हालात से
.
.
.
.
.
लेकिन सीरियल के टाईम रिमोट मांग लो तो मारती है उलटे हाथ से
 

बी ए करना क्यों जरूरी है?


बारहवीं के बाद बी ए करना उतना ही जरूरी है,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।
.
.
होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।
 

मुझे मोटी क्यों कहते हो?


पत्नी: देखो मैं इसे पिछले 7 साल से लगातार पहन रही हूं ...
फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी ही है,...... और तुम मुझे  मोटी कहते रहते हो

पति:-  भगवान से डर  ...
ये  साड़ी  है......!! 
 

रजनीकांत और मोदी की मुलाकात हो जाती है..!


रजनीकांत : मेरे गांव में लाइट नहीं थी..!मैं अगरबत्ती जलाकर उसकी रौशनी में पढ़ता था ।

मोदी : हमारे गांव में भी बिजली नहीं थी और
हमारे पास अगरबत्ती के पैसे भी नहीं थे..!फिर भी मैं पढ़ा । 

रजनीकांत : कैसे..?

मोदी :मेरा एक दोस्त था प्रकाश..उसे पास बिठा कर पढता था । 

एक दिन प्रकाश भीग गया वो नहीं आया,फिर भी मैं पढ़ा ।

रजनीकांत : कैसे..?

मोदी :गांव में ज्योति नाम की लड़की भी तो थी । उसके पास बैठ कर ।

रजनीकांत बेहोश..


गॉड प्लीज सेव मी!

Me : God save me...

God : as jpg or pdf???
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree