Home Trending Online Booking Will Have To Be Done To Call Priest In Uttar Pradesh

अब पंडितो के लिए नहीं करना पड़ेगा वेटिंग,जमाना हुआ हाई-टेक वेबसाइट पर होगी बुकिंग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 16 Oct 2019 06:16 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अगर आप पूजा और धार्मिक कार्यों पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि एक यहीं एक ऐसा क्षेत्र जहां कोई भी विकास नहीं हुआ। हालांकि, पंडितो की दक्षणा में समय से तेज वृद्धि तो आई है। आज के हाई-टेक जमाने में भी लोगों को अपने घरों में अनुष्ठान या पूजा करवाने के लिए गली-गली जाकर पंडितो को ढूढंना पड़ता है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होगा।
सरकार अब संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए अपने पुरोहितों और कर्मकांड करने वालों को हाईटेक बनाने जा रही है। आने वाले समय में उनका पूरा डेटा बेवसाइट पर दर्ज होगा, जिससे उन्हें वहीं से बुक करके बुलाया जा सकता है।
इसके लिए संस्कृत संस्थान जल्द ही चार रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर कर्मकांडी पंडितों को तैयार करेगा। प्रशिक्षण के बाद इन पंडितों की प्रमाणपत्र समेत सूची जिलावार वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। जरूरत पर कोई भी व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट के जरिए इन पंडितों से पूजा-पाठ करा सकेगा।संस्थान के अध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा ने बताया कि सभी जिलों में ज्योतिष, योग, कर्मकांड और नाट्य का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षक को 15 हजार रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा।किसी को भी ज्योतिषी या पंडित की आवश्यकता पड़ने पर वेबसाइट के जरिए संपर्क कर सकेगा। मीडिया में आई खबरों की मानें तो  संस्कृत में आईएएस व पीसीएस परीक्षा देने वालों को संस्थान निशुल्क प्रशिक्षण देगा। पहले बैच के लिए 2000 आवेदन मिले हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree