Home Trending Pakistani Judge Said If Girl Got Her First Period She Is An Adult

पीरियड के आधार पर पाकिस्तान तय करता है लड़की के बालिग होने की उम्र

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Sat, 08 Feb 2020 04:10 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

हमारे देश में लड़की के शादी करने की उम्र 18 साल तय की गई है लेकिन जनाब पाकिस्तान में पीरियड के आधार पर तय किया जाता है कि लड़की बालिग है कि नहीं। जी हां, हाल ही मेें हमारे पड़ोसियों ने ऐसी मिसाल पेश की है कि आप भी सुन कर सकपका जाएंगे। 
हमारे देश में लड़की के शादी करने की उम्र 18 साल तय की गई है लेकिन जनाब पाकिस्तान में पीरियड के आधार पर तय किया जाता है कि लड़की बालिग है कि नहीं। जी हां, हाल ही मेें हमारे पड़ोसियों ने ऐसी मिसाल पेश की है कि आप भी सुन कर सकपका जाएंगे। 
14 अक्टूबर 2019 को कथित किडनैपिंग की घटना के बाद से हुमा के पैरेंट्स उससे नहीं मिल पाए हैं। इस मामले की सुनवाई सिंध हाई कोर्ट के जज मुहम्मद इकबाल कलहोरो और इरशाद अली शाह कर रहे हैं। इसी हफ्ते मामले की सुनवाई करते हुए जजों ने कहा कि अगर हुमा का पहला पीरियड आ चुका है तो इस्लामिक शरिया कानून के तहत उसे बालिग समझा जाएगा और अब्दुल जब्बार से उसकी शादी वैध मानी जाएगी। क्योंकि अब हुमा का कहना है कि उसने बिना किसी दबाव और खुद की इच्छा से शादी की है।
हालांकि, 2 जजों की बेंच की टिप्पणी से हुमा के पैरेंट्स को झटका लगा है। हुमा के पिता यूनुस मसीह ने कहा कि हमें झटका लगा है कि जजों ने हमारे सबूतों पर विचार नहीं किया और शादी को सही ठहराने के लिए शरिया कानून का हवाला दिया।
हाई कोर्ट ने अभी आखिरी फैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट ने तीन फरवरी को मामले की सुनवाई करने के बाद अधिकारियों को हुमा की उम्र तय करने के लिए और समय दिया। अब इस मामले की सुनवाई 3 मार्च 2020 को होगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree