Home Trending Tomato Price Hike And Trending Jokes On Social Media And Whatsapp

ये ढाई किलो के टमाटर जब आदमी लेता है न, तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .

Updated Sun, 30 Jul 2017 06:08 PM IST
विज्ञापन
Tomato
Tomato
विज्ञापन

विस्तार

यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे और फनी पोस्ट्स हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे।

बढती टमाटर की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे !


मेरे करण अर्जुन आएंगे...
और दो किलो टमाटर लाएंगे. . .

ये ढाई किलो के टमाटर जब आदमी लेता है न
तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .

मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है 
रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?
मेरे पास टमाटर है!

जिनके घर टमाटर के सलाद होते हैं;
वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .

चिनॉय सेठ, टमाटर बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं होती...
कट जाए तो खून निकल आता है. . .

मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता;
टमाटर हो तो अलग बात है. . .

लगता है सब्जी मंडी में नए आए हो साहब;
सारा शहर मुझे टमाटर के नाम से जानता है. . .

11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है; 
पर टमाटर को खरीदना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है. . .

ये टमाटर मुझे दे-दे ठाकुर। . . .

तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है; 
अपने सारे टमाटर कानून के हवाले कर दो. .                        

------------------

हरयाणवी ह्यूमर

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

    "

एक बार बिल गेट्स ने अपने माइक्रोसॉफ्ट के कनाडा के बिज़नेस के लिए 'चेयरमैन' की जॉब लिए एक इंटरव्यू रखा.

इंटरव्यू के लिए 5000 लोग एक बड़े हॉल में इकट्ठा हुए.

इन सब में एक कैंडिडेट 'हरियाणा' से भी थे।

 नाम था--
             "रामफल"

बिल गेट्स:-

इंटरव्यू में आने के लिए आप सबका शुक्रिया.

जो लोग "java" नहीं जानते हैं, वो जा सकते हैं

(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)

‘रामफल' ने मन में सोचा, “मुझे कौन-सा ससुरी java आती है... 

लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”

बिल गेट्स:--

जिन लोगों को 100 लोगों से बड़ी टीम को मैनेज करने का तजुर्बा नहीं है वो जा सकते हैं...

(ये सुन कर 2000 लोग रूम छोड़ कर चले गए)

'रामफल' ने मन में सोचा,

“मैंने तो ससुरी भैंस भी एक साथ 3 से ज्यादा नहीं चराई... ये 100 लोगों की टीम मैनेज करने की बात कर रहा है...

लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”

बिल गेट्स:--

जिन लोगों के पास मैनेजमेंट का डिप्लोमा नहीं है, वो जा सकते हैं...

( ये सुन कर 500 लोग रूम छोड़ कर चले गए )

‘रामफल’ ने मन में सोचा,

“मैंने तो 8वीं क्लास में ही स्कूल छोड़ दिया था.. ये ससुरा डिप्लोमा की बात कर रहा है..

लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है.”

सबसे आखिर में बिल गेट्स ने कहा: 

जो लोग जापानी भाषा में बात नहीं कर सकते, वो जा सकते हैं...।

( ये सुन कर 498 लोग रूम छोड़कर चले गए )

‘रामफल ने मन में सोचा,

“मुझे तो जापानी भाषा का एक शब्द भी नहीं आता...
 
लेकिन रुकने में ही क्या नुकसान है..

देखते हैं आगे-आगे क्या होता है”

अब

‘रामफल' ने पाया की वो खुद और सिर्फ़ एक ही और candidate इंटरव्यू के बचे हैं...

बाकी सब जा चुके थे...

बिल गेट्स उन दोनों के पास आया और उनसे कहा--

“जैसा की आप देख सकते हैं कि अब सिर्फ़ आप दो ही candidate बचे हैं....।

जो "जापानी" भाषा जानते हैं...॥

मैं चाहूँगा कि आप दोनों आपस में
"जापानी" में बात करके दिखाएँ”

‘रामफल’ धीरे से दूसरे candidate से बोला--

“कित का सै भाई ?”

दूसरे ने जवाब दिया,

 “ kaithal का ”

😝😝😜😜😅😅😇😇

----------------------

जरा गौर से पढ़ना


पत्नी पति से : बाजार जाओ और दूध का एक पैकेट लाना । हां अगर अंडे दिखाई दें तो छः ले लेना।
थोडी देर बाद पति दूध के छः पैकेट लेकर लौटा ।
पत्नी : तुम जाहिल आदमी! दूध के छः पैकेट क्यों लाए ?
पति : मुझे एक दुकान में अंडे दिखाई दिए थे ।इसीलिए..
.
.
.
(अब आप फिर से पढ रहे हैं )🤣🤣
----------------------------

प्यार किया है तो क्या धंधा छोड़ दें... 


दरवाजा खोलते ही...

लड़की:- परसों मेरी शादी है.. अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस ?!!

लड़का:- टेंट लगाने का और केटरिंग का आर्डर हमको ही मिला है !! 
काम धंधा भी छोड़ दें क्या?😎
😂😂😂😂
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree