Home Trending Trending And Viral Jokes In Hindi On Whatsapp And Social Media

जवानी के दिनों की बात वो कभी भूल नहीं पाया और कुंवारा रह गया!

Updated Thu, 13 Jul 2017 11:39 AM IST
विज्ञापन
Men Sad
Men Sad - फोटो : PinsDaddy
विज्ञापन

विस्तार

यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे और फनी पोस्ट्स हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे। 

और उसने जिंदगी भर शादी नहीं की... 


किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा ...
आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की...

उसने बताया-- मेरी जवानी की बात है ..मैं एक पार्टी में गया था, वहां अनजाने में मेरा पैर आगे खडी़ युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया ,
वो सांप की तरह फुफकार मारकर एकदम पल्टी और शेर की तरह दहाडी़-- ब्लडी हैल , अंधे हो क्या ?
मैं हकलाकर  माफी मांगने लगा....फिर उसकी नजर मेरे चेहरे पर पडी़ ,
वो बडे़ ही मधुर स्वर में बोली -- ओह माफ कीजिऐ , मैने समझा मेरे पति हैं ...
जनाब उस दिन के बाद से आज तक मेरा शादी करने का हौसला न हुआ...

फिर दामाद और ससुर मिलकर खूब रोए


फोन 
ससुर- हेलो बेटे..

दामाद- प्रणाम पापाजी!


ससुर - क्या कर रहे हो?

दामाद - सहन

😀

हीहीहीही


संता: यार, कल रात को देर से घर पहुंचा तो बीवी ने गेट ही नहीं खोला और पूरी रात सड़क पर बितानी पड़ी।

बंता: फिर सुबह बीवी ने कुछ कहा?

संता: नहीं यार, सुबह दारू उतरी तो याद आया कि अभी तो मेरी शादी भी नहीं हुई है और चाबी मेरी जेब में थी।

बड़े अरमानों से बहू लाए थे अब बटन टांक रहे हैं... 


पिता ने अपने बेटे को जीन्स का बटन टांकते हुए देखा और बोले: बेटा, हमने तुम्हारी शादी करवाई, बहू घर लाए फिर भी तुम अपने बटन खुद टांक रहे हो?

बेटा: पिता जी आप गलत सोच रहे हैं, ये जीन्स उसकी ही है.

शादी-शुदा लोग ज्यादा समझेंगे


सवाल: पत्नी कौन है?

जवाब: जो आपकी चुप्पी को भाषण में बदल दे और आपके भाषण को चुप्पी में.

अपने-अपने मौसम, अपनी-अपनी परेशानी... 


बारिश के मौसम में सबकी अपनी-अपनी परेशानी होती है।

लड़कों की यह कि सिगरेट भीग जाने से टूट जाती है...
.
.
.
और लड़कियों की यह कि गोलगप्पे कुरकुरे नहीं मिलते!

इंटरनेट न होता तो क्या होता ?


2-3 घंटे इंटरनेट ना चले तो एहसास होता है कि
.
.
.
साधु-संन्यासी लोगों का जीवन कितनी कठिनाइयों से भरा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree