Home Trending Viral And Trending Latest And Funny Whatsapp Jokes From Social Media

मार्केट में नया है: अब कहां हैं स्नैपचैट के सीईओ?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 11 May 2017 12:55 PM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : firkee
विज्ञापन

विस्तार

दोस्तों कल मुंबई में आखिरकार जस्टिन बीबर का शो हो ही गया। खबरों की मानें तो जस्टिन के इस शो में सुबह से उनका इंतजार करते-करते करीब 50 लोग बेहोश हो गए और उन्हें बिना शो देखे ही वहां से जाना पड़ा। सोचिए उन लोगों की क्या हालत हो रही होगी जो बिना शो देखे ही अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने एक टिकट के लिए इतने पैसे भी खर्च किए और उनके हाथ भी कुछ नहीं लगा। उनके इस दुख में हम सब उनके साथ हैं। लेकिन आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि धीरे-धीरे वीकएंड पास आ रहा है और आप लोग जरूर अपने-अपने प्लान बनाने में लगे होंगे। तो प्लान बनाते-बनाते आपको हंसाने के लिए एक बार फिर पेश हैं कुछ बेहतरीन और नए जोक...


भारत के लोग सोते समय चप्पल तो छोड़ते नहीं! पाकिस्तान सोचता है कश्मीर छोड़ देंगे?



कहां है स्नैपचैट का सीईओ जिसने कहा था कि भारत गरीब है?


उसे पता होना चाहिए कि भारतीयों ने पूरे 1000 करोड़ रुपये केवल यह पता लगाने में खर्च कर दिए कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!
 

इस मैचिंग से से पैदल चलना बेहतर!


पति: अब बाइक या स्कूटर के पीछे बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा!

पत्नी: अब हमें मेरे सारे कपड़ों के मैचिंग हेलमेट लेने होंगे...

पति ने अगले ही दिन अपनी बाइक बेच दी!


एक अनोखा अनुष्ठान...


पंडितो के मोहल्ले मे एक ठाकुरसाब रहते थे,
जो हर रोज चिकन बनाकर खाते थे.

चिकन की खुशबू से परेशान होकर
पंडितो ने महंत से शिकायत की.

महंत ने ठाकुरसाब को कहा 
कि आप भी ब्राह्मण धर्म स्वीकार कर लो,
जिससे किसी को आपसे कोई
समस्या ना हो.

हमारे। ठाकुरसाब मान गए.

तो महंत ने ठाकुरसाब   पर
गंगा जल छिडकते हुए संस्कृत में कहा
"तुम पैदा राजपूत हुए थे पर अब तुम ब्राह्मण हो "

अगले दिन फिर ठाकुरसाब के घर से
चिकन की खुशबू आई तो सब पंडितो ने
महंत से उसकी फिर शिकायत की.

अब महंत पंडितो को साथ लेकर
ठाकुरसाब के घर मे गए तो देखा,


ठाकुरसाब चिकन पर
गंगा जल छिडक रहे थे
 और कह रहे थे,
 
" तुम पैदा मुर्गे हुए थे पर अब तुम आलू हो "

 

1947 में भी व्हाट्सऐप होता तो क्या होता?





 

क्या होगा शादी का आठवां वचन?



 

जब मां ने पूछा देर से घर आने का कारण!



 

दिल के ऑपरेशन को बाईपास क्यों कहते हैं?



 

स्कूल क्या है?


एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है …?

बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है ... जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है!
 

होनहार बालक 


टीचर : किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते ?

स्टुडेन्ट : गरम पानी !

टीचर : कौन से महिने में 28 दिन होते हैं?

स्टुडेन्ट : सर वो तो हर महिने में होते हैं… !

टीचर (गुस्से में) : जा.. बाहर जाकर लाईन में सबसे आखिर में खड़े हो जा… थोड़ी देर बाद…

टीचर (गुस्से में) : तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा...

स्टुडेन्ट : सर उस जगह पर पहेले से ही कोई खड़ा है !!
 

होनहार बालक का दूसरा उदाहरण 


शिक्षक ने ब्लैक बोर्ड  पर एक वाक्य लिखा और पूछा… “पुलिस वाला, ट्रक ड्राईवर को धमका रहा है”

इस वाक्य का नकारात्मक वाक्य बनाइए…

तभी तुरंत चंदु उठा और बोला – “सर, ट्रक ड्राईवर ने पुलिस वाले को हफ्ता दिया नहीं है”
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree