Home Trending Viral And Trending Market Mein Naya Hai Amazing Hindi Whatsapp Jokes

मार्केट में नया है: भारत का सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 19 May 2017 11:59 AM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

वुप्पी... आखिरकार फ्राईडे आ ही गया! अब आप कहेंगे ये 'रोसेश' वाला वुप्पी क्या है। असल में हम सभी का पसंदीदा शो साराभाई वर्सेज साराभाई एक बार फिर शुरू हो गया है और काफी दिनों बाद अब महसूस हो रहा है कि एक बार फिर एक अच्छी कॉमेडी देखने को मिलेगी। अरे कॉमेडी से याद आया, आज बाबा जी की फिल्म भी रिलीज हो रही है और उन्होंने कहा है कि साथ में एक रुमाल लेकर ही आना क्योंकि फिल्म देखते-देखते आपको इतने आंसू आएंगे कि वो पोछने पड़ेंगे। अब ये आंसू हंसी के होंगे या रोने के वो तो ऊपरवाला ही जाने। खैर अगर आप फिल्म देखने न जा पा रहे हों तो दुखी मत होइए क्योंकि आपको हंसाने की जिम्मेदारी हमने ले ली है! तो हंसने के लिए तैयार हो जाइए!


खाना तो महंगे रेस्टोरेंट में ही खाऊंगी!


पत्नी – रात का खाना आज बाहर करेगें।

पति  – ठीक है … हम किसी साधारण रेस्तरां में चलते हैं.
पत्नी – नहीं, रॉयल पैलेस होटल में चलते हैं.

पति – (एक मिनट के लिए मौन)  ठीक है, 7 बजे चलते हैं.

ठीक सात बजे पति-पत्नी अपनी कार में घर से निकले. रास्ते में –

पति – जानती हो एक बार मैंने अपनी बहन के साथ पानीपूरी प्रतिस्पर्धा की थी. मैंने 30 पानी पूरी खाई और उसे हरा दिया.

पत्नी – क्या यह इतना मुश्किल है?
पति – मुझे पानी-पूरी प्रतियोगिता में परास्त करना बहुत मुश्किल है।

पत्नी – मैं आसानी से आपको हरा सकती हूँ।
पति – रहने दो ये तुम्हारे बस का नहीं ….

पत्नी – हमसे प्रतियोगिता करने चलिये….
पति – तो आप अपने आप को हारा हुआ देखना चाहती हैं?

पत्नी – चलिये देखते हैं…

वे दोनों एक पानी-पूरी स्टॉल पर रुके और खाना शुरू कर दिए ….

25 पानी पूरी के बाद पति ने खाना छोड़ दिया.

पत्नी का भी पेट भर गया था, लेकिन उसने पति को हराने के लिए एक और खा लिया और चिल्लाई , “तुम हार गये।”

बिल 50 रुपये आया …. और पत्नी वापस घर आते हुए शर्त जीतने की खुशी में खुश थी.

कहानी से नैतिक शिक्षा …

“एक प्रबंधक का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम निवेश के साथ कर्मचारी को संतुष्ट करना होता है….  कम निवेश पर मजबूत वापसी सुनिश्चित!” लेखा विभाग द्वारा जनहित में जारी
 

हमारा आधार, हमारी पहचान 


25 मई  से लेडीज को गोलगप्पे खाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।

30 रूपये से ज्यादा गोलगप्पे खाने पर पैन कार्ड दिखाना होगा और,
50/- रूपये से ज्यादा के गोलगप्पे खाने पर इंकमटैक्स विभाग kyc जानकारी मांग सकता हैं ।

और तो और, जो लेडीज गोलगप्पे प्लेट के बाद मुफ्त में सूखी वाली पापड़ी मांगेगी उन्हें बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) वाला कार्ड
दिखाना अनिवार्य होगा।

जनहितमें जारी ...
 

तुमने किसी से प्यार किया?


सेठ जी आपको कभी 
किसीसे से प्यार हुआ है ?

हा यार ,
पर वो मानती ही नही …

क्या कहती है … ?

कहती है 
I LOVE U 2
पता नही ये दूसरा कौन है ...
 

बहुत कठिन काम है 


अंकल : बेटा क्या करते हो? 
.
लड़का : नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं 
.
अंकल : सोशल वर्कर हो? .
.
लड़का : नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं
 

टिपिकल भारतीय रिश्तेदार


कितनी ही गर्मी क्यों ना हो...
.
.
भारतीय रिश्तेदार कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी 
.
.
.
.
आधा कप चाय का लालच नही छोड़ सकते"!!
 

दिन खराब हो जाता है भाई 


बिल्ली के रास्ता काटने पर कुछ लोग ऐसे रुक जाते हैं
.
.
.
जैसे होटल ताज का ही सौदा करने जा रहे हों !!!
 

ये तो नाइंसाफी है 


मां :  सोफा लेटने के लिये नहीं बैठने के लिये होता है बेटा

बेटा : हा तो चप्पल भी मारने के लिये नही पहनने के लिये होती है...

एक और पड़ी
 

यूनीक धमकी 


टीचर – तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब
आया है, कल पापा को साथ लेकर
आना, वरना

स्टूडेंट – वरना क्या ???

टीचर – वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड
करके उसमे पापा को
टैग कर दूंगी
जमाना नया – धमकी नयी

इसके बाद

छात्र: मैं भी मम्मी को
बताऊंगा मेरी मैडम पापा की
फ्रेंड लिस्ट में है…
मैडम बेहोश...


बैंको में मुझे SBI सबसे ज्यादा पसंद है

.
गजब का डेडिकेटेड स्टाफ रहता है साहब उनका !
.
बैंक में आकर उनकी पत्नी भी अगर
उनसे पूछे कि
डार्लिंग, डू यू लव मी ?
.
तो सुनकर जवाब देंगे-
'मुझे नहीं पता , 4 नंबर काउंटर से पता करो !!!


गर्मी सबको लगती है, पसीना सबको आता है 



विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree