Home Trending Viral Picture One In Million Shot A Smile From Heaven

जन्नत को मुस्कराते देखा है कभी? यहां देखें, वायरल हो रही तस्वीर

Updated Fri, 30 Jun 2017 07:40 PM IST
विज्ञापन
Viral Picture: One in million shot, A Smile from heaven
विज्ञापन

विस्तार

मुस्कराहट, मुस्कान, स्माइल, हंसी ये सभी आपकी खुशमिजाजी और जिंदादिली को बयां करने वाले शब्द हैं और अब मेडिकल साइंस भी मानती है कि आपकी मुस्कान ही आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा टॉनिक भी है। राह चलते भी अगर कोई आपको देखकर मुस्करा दे तो मन खुश हो जाता और सारा तनाव कुछ पल के लिए ही सही, एकदम छू मंतर हो जाता है। 

...और अगर मुस्कान महबूब की हो तो... अए...हए... !! पूछिये मत... दिल में इश्क की खुमारी के जैसे हजारों तूफान एक साथ उमड़ते हैं और आंखें जैसे कभी न झपकने की कसम खा लेती हैं। कुछ पलों के लिए दुनिया मानो थम सी जाती है!

मुस्कराना वाकई एक कामयाब थेरेपी है, जो मरते हुए आदमी में भी प्राण फूंकने की ताकत रखती है। 

कभी गौर से देखिए... आप पाएंगे कि हम इंसान ही नहीं, इस दुनिया की हर चीज, प्रकृति का हर जीव-जन्तु मुस्कराता है, बस देखने वाली नजर होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में जन्नत मुस्करा रही है। दरअसल आसमान के जरिए कुदरत मुस्करा रही है। गौर से देखेंगे तो समझ जाएंगे कि आसमान में उड़ते हुए तीन परिंदों की तस्वीर है, जिसे देखकर लगता है कि वे आसमान की आंखें और मुंह हैं। परिंदों को शायद इस जादू के बारे में पता नहीं होगा, लेकिन कुदरत कहिए या स्वर्ग... उसे भी मुस्कराना आता है। 


तस्वीर असली है या नकली इस बात की पुष्टि हम नहीं कर सकते, क्योंकि सोशल मीडिया का मामला है, लेकिन एक पल के लिए ही सही, इसे सच मान लें तो जैसे रूह मुस्करा उठती है और हमें उस परम पिता के प्रति श्रद्धावान बना देती है जो दिखता तो नहीं, लेकिन इसी मुस्कान के जरिए महसूस होता है।

तो फिर मुस्कराइए.... जी भरकर मुस्कराइए... क्योंकि इससे बेहतर न तो कोई थेरेपी है... और न ही इबादत!

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree