Home Videos Armored Truck Spills Cash On Highway People Start Collecting

विदेशियों ने लूटे बरात की तरह सड़क पर नोट, सामने आ गया था खजाना

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 12 Jul 2019 04:30 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश में मॉनसून चल रहा है। कहीं इंद्र देवता अपनी कृपा बरसा रहे हैं तो कहीं उनका क्रोध देखने को मिल रहा है। भले ही दिल्ली में पानी नहीं बरस रहा हो पर विदेश में नोटों की बारिश हो रही है। अमेरिका के अटलांटा में अचानक नोटों की बरसात होने लगी। जिस तरह हमारे देश की बारिश रोड पर हुए सरकारी घोटालों की पोल खोल देती है, ठीक उसी तरह नोटों की इस बारिश ने पढ़े-लिखे लोगों की पोल खोल दी है।   
 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इन पढ़े-लिखे लोगों की पोल खोल दी है। ये वीडियो अमेरिका के एक हाइवे की है, जहां डॉलरों की बारिश ने अच्छे-अच्छों का ईमान हिला दिया, चारों तरफ नोट की बारिश होते देख लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को रोककर दोनों हाथों से नोट बटोरने में जुट गए। भई पैसा चीज ही ऐसी अच्छे-अच्छे पढ़े लिखे इसके आगे नतमस्तक है।

यह मामला नॉर्थ अटलांटा के इंटरस्टेट हाइवे नंबर 285 का है। जहां एक नोटों से भरा एक ट्रक (आर्मर्ड ट्रक) गुजर रहा था। ट्रक का अचानक थोड़ा सा खुल गया और हाइवे पर ऐसी नोटों की बरसात हुई लोगों के बीच कैश की लूटने की होड़ मच गई। 

लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियां रोककर कैश लूटना शुरू कर दिया। यह एक छोटी से चूक थी, जिसने पढ़े-लिखे लुटरों की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी। आर्मर्ड ट्रक कंपनी का अनुमान है कि उसके 1,75,000 डॉलर यानी करीब 1.20 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लूट लिए गए हैं। 

 
हाइवे से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वाकया मंगलवार रात की है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस पहुंची लेकिन उसकी मौजूदगी में भी कैश की लूट जारी रही। डनवुडी पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि पुलिस अफसरों के मौके पर पहुंचने के बावजूद भी कुछ लोगों ने डॉलर लूटे। 
 


डनवुडी पुलिस ने लोगों ने लूटे गए डॉलर लौटाने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि ट्रक से उड़े कैश को रखना गैरकानूनी है लिहाजा लौटा दें नहीं तो कार्रवाई होगी। बुधवार शाम तक सिर्फ 6 लोग पुलिस के पास पहुंचे और 4,400 डॉलर यानी करीब 3 लाख रुपये लौटाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree