Home Videos Bareilly Old Man Make Bike Comes With An Atm Music And It Was Start By A Music

बरेली के चचा ने ऐसी बाइक बनाई, निकलते हैं पैसे संगीत देता है सुनाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 12 Oct 2019 03:58 PM IST
विज्ञापन
bike gives money and narrates music-fromatm at one voice
bike gives money and narrates music-fromatm at one voice - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आपने टार्जन मूवी तो जरूर देखी होगी, इस मूवी में 'टार्जन' कार इतनी समझदार होती है कि अपने मालिक के कुछ कहने से पहले ही उनकी बात समझ जाती है। खैर वो रिल लाइफ है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी ही गाड़ी रियल लाइफ में देखी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही बाइक की चर्चा का विषय बनी हुई है। ये बाइक अपने मालिक की आवाज सुनकर स्टार्ट हो जाती है। जरूरत पड़ने पर अपने मालिक की आवाज सुनकर उन्हें पैसे देती है, मालिक के ऊब जाने पर उन्हें गाना भी सुनाती है और तो गर्मी लगने पर ठंडी-ठंडी हवा भी दे देती है और इसके अलावा इस बाइक में और भी खूबियां हैं।
अब आपके मन में सवाल की घंटी तो जरूर बजी होगी कि भला ऐसी कौन सी बाइक है जो ऐसे कारनामे करती है? प्रधानमंत्री के स्टार्टअप इंडिया से प्रेरित बरेली के एक बुजुर्ग मोहम्मद सईद ने अनूठी बाइक तैयार की है। इस खास बाइक का नाम उन्होंने टार्जन रखा है इस अनूठी बाइक में एटीएम, पंखा, एंटीना, म्यूजिक सिस्टम सहित तमाम चीजे मौजूद है।
ये चचा गली-गली घूमकर सुरमा बेचते हैं। चचा की ये बाइक तमाम जरूरत के फीचर से लैस ये खास बाइक चचा के इशारो और बोलचाल की भाषा पर काम करती है। अपने मालिक की एक आवाज सुनकर पर उसमे गाने बजने लगते है और इशारे पर बंद हो जाते है। उन्होने अपनी उन्होंने इस बाइक का नाम टॉर्जन रखा है।
चचा और उनकी बाइक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं चचा की एक आवाज पर उसमे गाने बजने लगते है और इशारे पर बंद हो जाते है।लगभग 250 किलो की बाइक हाथ के इशारे पर स्टैंड पर खड़ी हो जाती और स्टैंड से उतर जाती है। बाइक का नाम लेते ही चालू हो जाती है। 

कारोबार बढ़ाने के लिए किया ऐसा चचा ने यह सब बिजनेस बढ़ाने और अपने शौक के लिए किया। वो बाइक से जब दूरदराज के इलाके में सुरमा बेचने पहुंचते हैं, तो लोग उनकी बाइक के पास भीड़ लगा लेते हैं। इससे बाइक की चर्चा के साथ सुरमा भी बिक जाता है। सईद कहते हैं कि जो भी उनकी बाइक देखता है, वो उसका मुरीद हो जाता है। इतना ही नहीं बाइक मालिक चलती बाइक पर स्टंट भी करता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree