जरा याद करे वो दिन जब एटीएम कार्ड नए-नए आए थे। उन दिनों लोग अपने एटीएम के पासवर्ड को गर्लफ्रेंड के फोम नंबर की तरह याद रखते थे। खैर, ये तो था मजाक, लेकिन आज के समय में हर बंदे के पास दो-दो, तीन-तीन एटीएम कार्ड तो जरूर होते हैं। वो भी अलग-अलग प्रजाति के, इन दिनों एटीएम को लेकर ही एक ताजा मामला सामने आया है।
ब्रिटिश सरकार की स्वामित्व वाली एक कंपनी है 'द रॉयल मिंट' उसने दुनिया का पहला ऐसा एटीएम कार्ड बनाया है, जो पूरा का पूरा गोल्ड यानी सोने से बना हुआ है। मीडिया में आई खबरों की मानें तो ये एटीएम 18 कैरेट गोल्ड से बना है।
जो भी इस एटीएम कार्ड का धारक होगा उस शख्स का नाम भी कार्ड पर सोने से लिखा होगा उसके साइन भी होंगे। इस कार्ड के ग्राहक को बहुत सारे फायदे भी मिलेंगे जैसे- कार्ड में कोई ट्रांसजेक्शन फीस भी नहीं लगेगी। इतना ही नहीं, फॉरेन एक्सचेंज फीस भी नहीं देनी होगी।
अब आपके मन में सवाल की घंटी तो जरूर बजी होगी ये कार्ड सोने का है, साथ ही ग्राहको के लिए इतने सारे फायदे लेकर आ रहा है, तो भइया इसकी कीमत क्या होगी? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एटीएम को अपना बनाने के लिए आपको 18,750 यूरो खर्च करने होंगे, भारतीय करंसी के हिसाब से मामला 14,70,063.58 रुपये का बैठता है।
आगे पढ़ें
18 कैरेट सोने से बना दुनिया का पहला एटीएम कार्ड, कीमत और सुविधाएं कर देंगी हैरान