चप्पल का हमारे जीवन से पैदायशी नाता है। थोड़े से बड़े हुए पैरों में आ गई। थोड़ी शैतानी की तो मम्मी की चप्पल सीधे आकर पड़ती थी। सीधे-साधे लोगों के पास हथियार नाम की बस एक ही चीज होती है जिससे वो अपनी सुरक्षा कर सकते हैं और वो है चप्पल। वक्त पर आपकी चप्पल ही काम आती है। अब आप भी चप्पल का कमाल देख सकते हैं।
एक बुजुर्ग महिला ने ऐसी चप्पल चलाई कि बदमाश उल्टे पैर भाग खड़े हुए। मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवी का है। रात के सन्नाटे में बुजुर्ग को अकेला पाकर कुछ बदमाशों ने उनपर धावा बोल दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग अपने घर के बाहर बैठे आराम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक डकैत ने उनके गले में कपड़ा डालकर उन्हें खींचा।
बुजुर्ग की आवाज सुनकर उनकी पत्नी भी घर से बाहर आ गईं और घर के दरवाजे पर रखी चप्पलों से बदमाशों पर हमला बोल दिया। चप्पलें खत्म होने के बाद बुजुर्ग महिला के हाथ जो आया वही फेंककर बदमाशों को भगाने की कोशिश में लग गईं। लगातार हो रहे हमले से बदमाश भड़भड़ा गए। तब तक बुजुर्ग आदमी ने भी खुद को संभालते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। आखिरकार पति-पत्नी की हिम्मत ने डकैतों को भागने पर मजबूर कर दिया। तो साहब इसी को कहते हैं बिना चप्पल के सिर पर पैर रखकर भागना।
आगे पढ़ें
चप्पल का हमारे जीवन से पैदायशी नाता है। थोड़े से बड़े हुए पैरों में आ गई। थोड़ी शैतानी की तो मम्मी की चप्पल सीधे आकर पड़ती थी।