Home Videos Icc Rules On Social Media

आईसीसी के नए नियमों की सूची आई सामने, पहले आ जाती तो न हारता न्यूजीलैंड

Asif Iqbal
Updated Mon, 15 Jul 2019 08:11 PM IST
विज्ञापन
केन विलियमसन
केन विलियमसन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

बेहद नाटकीय अंदाज में खत्म हुए विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को आखिरकार हरा ही दिया। मैच टाई होने के बाद हुआ सुपर ओवर भी टाई हो गया। मतलब आईसीसी के नियम ने अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड के हाथ में विश्व कप थमाया और अब इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। नियम ऐसे के किसी के गले नहीं उतर रहे हैं। 
जिस अजीब से नियम की वजह से इंग्लैंड जीती और न्यूजीलैंड हारी वैसे तो यूं भी फैसला हो सकता है....किस टीम के ज्यादा खिलाड़ियों ने नीली जुराबें पहनी हैं?....किस टीम के खिलाड़ियों ने नाश्ते में जूस पिया था? खैर जो जीता वो सिंकदर बाकी सब आईसीसी के लफंदर...कमाल देखिए...50-50 ओवर्स के मैच में 20-20 वाले नियम...तो टेस्ट मैच को क्यों छोड़ दिया...ड्रॉ वाला नियम भी लागू कर देते...दोनों को है आजादी...ले जाओ आधी-आधी...
 
आईसीसी के नियमानुसार इंग्लैंड को इसलिए विजेता घोषित किया गया कि उसने सबसे ज्यादा चउए-छक्के जड़े....अगर ऐसा ही है तो काहे को बेचारे खिलाड़ियों को सिंगल डबल रन्स के लिए दौड़ाते हो...सीधे-सीधे चउओं और छक्कों का मुकाबला रखो...कोई सिंगल डबल नहीं लेगा...सिर्फ छक्के और चउए ही माने जाएंगे....या फिर ये किया जा सकता है....भइया अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों की जर्सी के नंबर जोड़ लो जिसके नंबर ज्यादा वहीं विश्वकप का दादा....वैसे आईसीसी के पास नियमों की कमी हो तो एक नियम और भी शामिल किया जा सकता है। 
वो बीएड...बीटीसी...टाइप मेरिट के आधार पर जीत घोषित कर देते, कौन सा कप्तान कितना पढ़ा लिखा है और किसके पास कितने मार्क्स हैं। बस हो गया फैसला....पढ़े लिख काबिल खिलाड़ी रखिए और विश्वकप घर ले जाइए..वो जो मास्साब ये बोलते थे न...कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब...खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब...वो भी खुश हो जाएंगे...कि भई लड़का पढ़ लिखकर विश्वकप जिताकर लाएगा....वैसे हमारे गली क्रिकेट के रूल्स भी आईसीसी के रूल्स से बढ़िया होते हैं। बस पहली बॉल पर आउट होने पर ट्राई बॉल बोलना तो बनता ही है या फिर हम खड़े नहीं हो पाए थे यार, तुमने गेंद फेंक दी...हमारे इन सड़कछाप नियमों पर भी आईसीसी को गौर फरमाना चाहिए और अपने नियमों में थोड़ी जगह देनी चाहिए....
ऐसा लगता है कि बारिश भी आईसीसी के नियमों के हिसाब से चल रही थी...पहले लीग मैच में उसने भारत के खिलाफ मैच नहीं होने दिया...फिर सेमीफाइनल में भी अड़ंगा...लेकिन यहां न्यूजीलैंड की किस्मत काम आ गई और वो फाइनल में पहुंच गई...लेकिन जब फाइनल में बारिश ने मुंह मोड़ लिया तो आईसीसी ने नियमों का खाता खोल दिया.. वैसे इस विश्वकप में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में आईसीसी का भी नाम जुड़ गया है और उसने Bangladesh, West Indies और Afghanistan को पछाड़ते हुए खराब प्रदर्शन में पहला स्थान हासिल किया है। 
खैर जो होना था हो गया, न्यूजीलैंड विश्वकप से हाथ धो गया...और अगर जीत भी जाता तो आईसीसी खुद बोल देता यार छोड़ो और अंग्रेजों को ट्रॉफी पकड़ाओ...बहुत देर दुलार हो गया....इन्होंने ही इस खेल की शुरू किया तो इनका तो हक बनता है....वैसे एक किस्मत चाहती थी कि न्यूजीलैंड जीते और दूसरी किस्मत चाहती थी कि इंग्लैंड जीते। वैसे मजाक से हटकर एक बात जरूर कहना चाहूंगा...खेल तो दोनों टीमों ने जबरदस्त दिखाया...
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree