Home Videos Indonesian Man Walk Backwards To Meet President

राष्ट्रपति से मिलने जा रहा उल्टे पांव चलकर, दांतों तले उंगली दबा लेंगे वजह जानकर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 02 Aug 2019 03:58 PM IST
विज्ञापन
indonesian man walks backward
indonesian man walks backward - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अगर हम आपसे ये पूछें कि क्या आपने किसी को उल्टे पैर चलते देखा है तो आपका जवाब होगा पगला गया है क्या? या फिर जवाब ये मिल सकता है कि भूतनी उल्टे पैर चलती है क्योंकि उसके पैर उल्टे होते हैं। एक कहावत भी है जिसमें कहा जाता है कि फला आदमी उल्टे पांव चलकर मेरे पास आया। ये कहावत तब कही जाती है जब कोई इमरजेंसी या गरज होती है। लेकिन एक जनाब ऐसे भी हैं जो बिना किसी गरज के उल्टे पांव निकल पड़े हैं राष्ट्रपति से  मिलने...इन दिनों इंडोनेशिया का एक शख्स उल्टे पांव चल रहा है। शख्स का नाम मेदी बस्तोनी है। मेदी इंडोनेशिया के एक गांव डोनो के रहने वाले हैं।

इंडोनेशिया के साथ-साथ पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा हो रही है कि मेदी सड़क पर उल्टे पांव क्यो चल रहे है? मीडिया रिपोट्स की मानें तो उनकी इस अनूठी यात्रा का मकसद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से एक प्रतीकात्मक पेड़ के बीज के बारे में पूछना है। वह जंगलों को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं। 
मेदी की यह यात्रा 18 जुलाई को शुरू हुई थी। उम्मीद है कि वह इंडोनेशिया के स्वतंत्रता दिवस यानी 17 अगस्त को जकार्ता पहुंच जाएंगे। मेदी की यह यात्रा 800 किलोमीटर की है। वह अपने गांव से देश की राजधानी जकार्ता जा रहे हैं। मेदी अपनी इस यात्रा को सरल बनाने के लिए एक खास तरीके के स्टैंड का प्रयोग कर रहे है। इस स्टैंड में शीशा लगा हुआ है। यह शीशा ठीक उसके चहरे के सामने है, जिसमें वह पीछे का  रास्ता देख सकते हैं।
 
इसके अलावा मेदी ने अपनी पीठ पर एक बैग भी टांग रखा है, जिसका वजन 8 किलोग्राम है। अपने सफर के दौरान वह मस्जिदों, पुलिस थानों में जाकर आराम कर लेता और सड़क किनारे लगी दुकानों के दयालु लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो मुझे मुफ्त में भोजन करवाते हैं।
 
मीडिया से बातचीत में मेदी कहते हैं। मेरी इस उल्टे पैर चलने की यात्रा का मकसद यह है कि हमें अपने पीछे देखना होगा। हम अपने पीछे क्या छोड़कर जा रहे हैं और हमारे देश के हीरोज, जिन्होंने देश के लिए जान दी, उनको भी यह एक श्रद्धांजलि है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree