Home Videos Video Viral Of Man Climbs On To Wings Of Plane

टेकऑफ कर रहे विमान के पंखे पर चढ़ा शख्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 21 Jul 2019 02:10 PM IST
विज्ञापन
viral video of man climb on plane wings
viral video of man climb on plane wings - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

हवाई जहाज को देखकर एक आम आदमी में अलग ही रोमांच होता है। कई बार प्लेन में बैठने वाला भी इसके पास पहुंचकर इस रोमांच को महसूस कर पाता है। विशालकाय पंख और जमीन पर खिलौनों की तरह दौड़ने वाले जहाज को देखकर मन में कई तरह के सवाल आते हैं, लेकिन क्या हो अगर फ्लाइट टेकऑफ के दौरान कोई आदमी विमान के पंख पर चढ़ जाए तो क्या होगा?

ऐसा ही कुछ अबुजा नाइजीरिया के लागोस शहर के हवाई अड्डे पर हुआ, यहां एक व्यक्ति हवाई अड्डे पर टेकऑफ कर रहे एक विमान के पंख पर एक व्यक्ति चढ़ गया।  अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान विमान में मौजूद यात्री घबरा गए।

नाइजीरिया की समाचार एजेंसी के अनुसार शुक्रवार को मुर्तला मुहम्मद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा अजमान एयर फ्लाइट का एक विमान जब उड़ान भरने (टेकऑफ) के लिए क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहा था, उसी बीच एक व्यक्ति पंखे पर चढ़ता हुआ नजर आया।

अजमान एयर ने एक बयान में कहा कि अज्ञात व्यक्ति को रनवे पर विमान की तरफ आता देखकर पायलट ने पहले तो इंजन को कम किया और बाद में जब उसने देखा कि वह रुक नहीं रहा तो पायलट ने इंजन को बंद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

विमान के अंदर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का विडियो बना लिया, जिसमें व्यक्ति को विमान के पंखे पर चलते हुए देखा जा सकता है। घबराए लोगों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण चालक दल से निकासी द्वार खोलने को कहा। व्यक्ति को बाद में नाइजीरिया के हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree