अगर आप ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हैं, तो भैया आप हो जाए सावधान क्योंकि देश में नया मोटर वेहिकल एक्ट लागू हो गया है। इस नियम के तहत चालान तो जनता से मोटा वसूला जा रहा है। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन के परिणाम से जोड़कर देख रहे हैं।
इस वीडियो में कुछ ऊंट सड़क के बीचों-बीच चलते हुए नजर आ रहे हैं,लेकिन इसी बीच एक बाइकर उन्हें रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने की कोशिश करता है। इसको देखकर झुंड में चल रहे एक ऊंट को गुस्सा आ जाता है और वो उसे लात मारकर यह बता देता है कि भैया तुमने ये जो किया वो गलत है।
लोग इस वीडियो देखकर कह रहें कि इस ऊंट ने तो भई ट्रैफिक पुलिस का काम किया है। चालान न सही लेकिन ‘पेनाल्टी किक' तो जरूर दे दी, ऊंट के उस किक की वजह से बाइक सवार वो व्यक्ति किसी तरह गिरते-गिरते बचा।
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। हालांकि यह घटना किस जगह की है यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन कई लोग दावा कर रहे हैं कि यह लद्दाख क्षेत्र का है।
आगे पढ़ें