लोग अपनी खुजली मिटाने के लिए क्या नहीं करते लेकिन क्या आपने जेसीबी ट्राई की है? आप कहेंगे कि ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन जनाब सोशल मीडिया की दुनिया में सबकुछ मुमकिन है। आजकल ऐसा ही एक वीडियो लोगों के फोन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जेसीबी से अपनी पीठ की खुजली करवा रहा है। पहली बार देखने में तो ये वीडियो बहुत खतरनाक लगता है लेकिन इस वीडियो को देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो में मौजूद चच्चा जितनी खुशी से जेसीबी के द्वारा अपनी खुजली मिटाने की कोशिश कर रहे हैं वो देखने लायक तो है लेकिन ट्राई करने लायक बिलकुल भी नहीं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि निर्माण स्थल पर एक शख्स जेसीबी के पास खड़ा है और कपड़े से पीठ खुजाने की कोशिश करता है लेकिन जब उसकी खुजली नहीं मिटती तो वो जेसीबी के सामने खड़ा हो जाता है। जैसे ही वो झुकता है तो जेसीबी एक्सवेटर उसकी पीठ की तरफ आता है और खुजाने लगता है। क्रेन ऑपरेटर बटन दबाकर जेसीबी के जरिए उसकी पीठ खुजा रहा था।
सोशल मीडिया में मौजूद ये वीडियो लोगों का काफी मनोरंजन कर रहा है और लोग इसे बड़ी तेजी से शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
आगे पढ़ें
लोग अपनी खुजली मिटाने के लिए क्या नहीं करते लेकिन क्या आपने जेसीबी ट्राई की है? आप कहेंगे कि ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन जनाब सोशल मीडिया की दुनिया में सबकुछ मुमकिन है। आजकल ऐसा ही एक वीडियो लोगों के फोन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है।